21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली विभाग के प्राइवेट मिस्त्रियों की स्थिति दयनीय

बरही : राज्य विद्युत बोर्ड के बरही पावर सब स्टेशन में कार्यरत प्राइवेट कर्मियों की स्थिति बदतर है. यहां सात प्राइवेट कर्मी हैं. जिसे मात्र एक हजार रुपये तनख्वाह मिलता है. कनीय अभियंता इन्हें भुगतान करते हैं. विभागीयकर्मी के अभाव में प्राइवेट मिस्त्री से काम लिया जा रहा है. इन्हें किसी प्रकार की अन्य सुविधा […]

बरही : राज्य विद्युत बोर्ड के बरही पावर सब स्टेशन में कार्यरत प्राइवेट कर्मियों की स्थिति बदतर है. यहां सात प्राइवेट कर्मी हैं. जिसे मात्र एक हजार रुपये तनख्वाह मिलता है. कनीय अभियंता इन्हें भुगतान करते हैं.

विभागीयकर्मी के अभाव में प्राइवेट मिस्त्री से काम लिया जा रहा है. इन्हें किसी प्रकार की अन्य सुविधा हासिल नहीं है. इनका कहना है कि एक हजार रुपये में गुजारा करना बेहद कठिन है. प्राइवेट कर्मी महबूब, सेराज, हलीम, राजेंद्र, आशीष ने सेवा नियमितीकरण करने मानदेय बढ़ाने की मांग की है. ये लोग 15-20 वर्षो से प्राइवेट मिस्त्री का काम कर रहे हैं.

सुखदेव ठाकुर की हालत पर विभाग को तरस नहीं : प्राइवेट बिजली पोल पर लाइन का काम करते समय करंट लगने से सुखदेव ठाकुर की स्थिति गंभीर गनी हुई है. उसे 27 मई को करंट लगा था.

शरीर का 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा झुलस गया था. बोकारो बर्निग अस्पताल में तत्काल इलाज के बाद जान बच गयी. मगर दो माह से बिस्तर पर पड़ा है. इलाज में दो लाख रुपये खर्च हुए, पर विभाग मामूली रकम सहयोग में दिया. मानदेय नहीं मिलने से परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें