बड़कागांव. प्रखंड के सिकरी पंचायत निवासी बासुदेव महतो की पत्नी सीता देवी तथा उसकी मां शांति देवी करंट लगने से घायल हो गयी. शांति देवी ने बताया कि सीता देवी घरेलू कार्य कर रही थी. इसी दौरान तार उसके हाथ पर गिर गया. जिस कारण उसकी दो अंगुली कट गयी. जब वह सीता देवी को बचाने गयी तो उसे भी करंट लग गया.
घटना शनिवार तीन बजे की है. जब इन्हें इलाज के लिए बड़कागांव अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर के इंतजार में घंटों बैठना पड़ा. शांति देवी ने बताया कि डॉ कलीम उल्लाह को दो बार बुलाने गयी. तब वह इलाज करने के लिए आये. इलाज करने के बाद दवा के इंतजार में सीता देवी तथा शांति देवी पांच बजे तक अस्पताल में बैठी रह गयी. पर उन्हें दवा नहीं मिला. इस संबंध में डॉ कलीम उल्लाह ने पूछे जाने पर बताया कि अस्पताल में दवा मौजूद है. उन्हें दे दिया जायेगा. शांति देवी का कहना है कि दवा पूरी तरह नहीं मिली है. सीता देवी 3.30 बजे से लेकर पांच बजे तक कराहते रही. उन्हें पूरी दवा नहीं दिया गया.