27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2015 की स्वागत में जुटा शहर

कैनरी इन में होटल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित31हैज32 में- कैनरी इन होटल में नृत्य करते कलाकार.हजारीबाग. 2014 की विदाई व 2015 के आगमन पर शहरवासियों ने बुधवार की रात जम कर जश्न मनाया. रात के 12 बजते ही आतिशबाजी की शोर चारों ओर गूंजने लगा. लोग गाडि़यों के हॉर्न बजाने लगे. एक-दूसरे को हैप्पी […]

कैनरी इन में होटल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित31हैज32 में- कैनरी इन होटल में नृत्य करते कलाकार.हजारीबाग. 2014 की विदाई व 2015 के आगमन पर शहरवासियों ने बुधवार की रात जम कर जश्न मनाया. रात के 12 बजते ही आतिशबाजी की शोर चारों ओर गूंजने लगा. लोग गाडि़यों के हॉर्न बजाने लगे. एक-दूसरे को हैप्पी न्यू इयर की बधाइयां देने लगे. शहर के कैनरी इन होटल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व न्यू इयर का केक कटा. विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन के आलाधिकारियों व शहर के गणमान्य लोग केक काट कर एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी. आसनसोल के गोपाली इंटर टेनमेंट की टीम ने गीत व नृत्य नृत्य प्रस्तुत किया. मिस कौशिका सारेगामापा कोलकाता टीम के कलाकार ने सभी को प्रभावित किया. सोनिया, मनीषा, ब्यूटी, ईसा, प्रीति समेत कई कलाकारों ने न्यू इयर का जश्न में सभी को खूब झुमाया. कैनरी इन के प्रोपराइटर मधु सिंह व सीके सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत कर नये साल की शुभकामनाएं दी. वहीं होटल सनराइज इन, होटल सम्राट, होटल हेरीटेज, स्काईलोक, क्वालिटी समेत कई होटलों में भी नये साल पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये. वहीं कई परिवार के लोग भी एक जगह इकट्ठा होकर 2014 वर्ष को विदाई के साथ नये वर्ष का स्वागत सर्द रात में गर्मजोशी से किया. मोबाइल से हर लोग एक दूसरे को नये साल की शुभकामनाएं दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें