30हैज80में- शोकसभा में श्रद्धांजलि देते लोग.चौपारण. प्रखंड के ग्राम पपरो में मंगलवार को दलित जागरण समिति के तत्वावधान में शोकसभा हुई. दलित जागरण समिति के उपाध्यक्ष भोला राम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. समिति के लोगों ने कहा कि भोला राम दलितों के लिए सुरक्षा कवच थे. उनके असामयिक निधन पर खासकर दलित समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है. भोला राम कांग्रेस से जुड़कर सामाजिक कार्यो। को अपने दिनचर्या में शामिल कर समाज हित में कई काम किये थे. शोक सभा में डॉ बालेश्वर राम, जिप सदस्य सुनील साव, दलित जागरण समिति के अध्यक्ष बैजु गहलौत, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामस्वरूप पासवान, भाजपा नेता सुजीत भारती, मुखिया नरेश पासवान, अर्जुन रजक , अभिमन्यु प्रसाद भगत, भोला राणा, रेवाली पासवान, गुलाब रजक, रामेश्वर राम, राजकुमार दास, सुधीर कौशल, बिराज रविदास, रणधीर रजक, उमेश वासवान, रामचंद्र रजक, राजकुमार रजक, मनोज रजक, अर्जुन कुमार रविदास, मधुसूदन तुरी, बबन भुईयां, दीपक कुमार दास आदि शामिल थे.
Advertisement
दलित समाज के लिए सुरक्षा कवच थे भोला राम
30हैज80में- शोकसभा में श्रद्धांजलि देते लोग.चौपारण. प्रखंड के ग्राम पपरो में मंगलवार को दलित जागरण समिति के तत्वावधान में शोकसभा हुई. दलित जागरण समिति के उपाध्यक्ष भोला राम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. समिति के लोगों ने कहा कि भोला राम दलितों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement