28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला ले जा रहे ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

30 हैज20 में जब्त कोयला लदा ट्रक.हजारीबाग. अवैध रूप से स्टीम कोयला ले जा रहे 10 चक्का ट्रक (जेएच09एच/3288) को मुफस्सिल पुलिस ने जब्त किया है. चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गुप्त सूचना पर मुफस्सिल पुलिस डेमोटांड के निकट उक्त ट्रक को रोकने का प्रयास किया. लेकिन ट्रक चालक वाहन […]

30 हैज20 में जब्त कोयला लदा ट्रक.हजारीबाग. अवैध रूप से स्टीम कोयला ले जा रहे 10 चक्का ट्रक (जेएच09एच/3288) को मुफस्सिल पुलिस ने जब्त किया है. चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गुप्त सूचना पर मुफस्सिल पुलिस डेमोटांड के निकट उक्त ट्रक को रोकने का प्रयास किया. लेकिन ट्रक चालक वाहन को तेजी से भगाने लगा. पुलिस ने पीछा कर मुकंुदगंज मासीपीढ़ी के पास ट्रक को पकड़ा. इस मामले को लेकर पुलिस ने ट्रक चालक व उसके मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई कर रही थी. थाना प्रभारी नीरज कुमार ने कहा कि ट्रक पर स्टीम कोयला लदा है. चालक ने कोयले के कागजात मांगने पर कोई कागजात नहीं दिखाया.कोयला चोरी का खेल शुरू : विधानसभा चुनाव खत्म होते ही कोयला तस्कर सक्रिय हो गये हैं. मुफस्सिल,चरही व मांडू थाना क्षेत्र के जंगलांे में ट्रैक्टर से कोयला एक जगह डंप किया जाता है. सूत्रों के मुताबिक कोयले के फरजी कागजात कुजू व चौपारण में बनाया जाता है. कोयला पहले ट्रक पर लोड किया जाता है. बाद में उसके कागजात बनाये जाते हैं. कागजात बनानेवाले कई गिरोहों का खुलासा पांच माह पूर्व चौपारण में हुआ था. फरजी कागजात बनाने का खुलासा एसपी मनोज कौशिक ने किया था. इधर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुपाद गांव स्थित चिमनी भट्ठों में बड़कागांव से कोयला जंगल मार्ग से ट्रैक्टर से गिराया जाता है. इसके अलावे आसपास के चिमनी भट्ठा में भी बड़कगांव का कोयला जंगल मार्ग से पहुंचाया जा रहा है. मंगलवार को पकड़े गये ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि कोयला जंगल क्षेत्र से लोड किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें