24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूमो सहित 50 बोरा कोयला जब्त

चरही. चरही थाना क्षेत्र के बहेरा बोदरा मार्ग पर शनिवार सुबह गुप्त सूचना पर चरही वनपाल एसएन सिंह के नेतृत्व में गश्ती के दौरान टाटा सूमो (एमएच16एफ/ 2141) सहित 50 बोरा अवैध पोड़ा कोयला जब्त किया. जब्त कोयला और सूमो वाहन को चरही वन विभाग ला कर उक्त वाहन पर मामला दर्ज किया गया. वहीं […]

चरही. चरही थाना क्षेत्र के बहेरा बोदरा मार्ग पर शनिवार सुबह गुप्त सूचना पर चरही वनपाल एसएन सिंह के नेतृत्व में गश्ती के दौरान टाटा सूमो (एमएच16एफ/ 2141) सहित 50 बोरा अवैध पोड़ा कोयला जब्त किया. जब्त कोयला और सूमो वाहन को चरही वन विभाग ला कर उक्त वाहन पर मामला दर्ज किया गया. वहीं सूमो वाहन का चालक भागने में सफल रहा. उक्त कोयला चरही थाना क्षेत्र के चिमनी भट्ठा मेंं जा रहा था. गश्ती में वनरक्षी ललन सिंह, मथुरा गोप, मुर्तुजा अंसारी शामिल थे. अवैध कोयले से चल रही दर्जनों चिमनी भट्ठा : चरही थाना क्षेत्र के चनारो, चरही, पुरनापानी, पारबाद, कजरी, भुरकुंडा क्षेत्रों में दर्जनों चिमनी भट्ठा संचालित है. उक्त चिमनी भट्ठों में अवैध कोयला का खपत किया जा रहा है. तापिन साउथ, तापिन नॉर्थ, फुलबगान स्थित अवैध कोयला खदानों से कोयला काट कर साइकिल, मोटरसाइकिल के माध्यम से चिमनी भट्ठा में गिराया जा रहा है. सीसीएल के सुरक्षा कर्मी व पुलिस केवल गश्ती के नाम पर खानापूर्ति करते हैं. सुबह-सुबह सैकड़ों साइकिल व मोटरसाइकिल पर कोयला लाद कर चिमनी भट्ठा में देने के लिए नंबर लगी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें