28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी हजारीबाग बना विजेता

हजारीबाग : एंडी ग्रोवर इंटर स्कूल क्विज डिबेट व क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता डीएवी स्कूल हजारीबाग में गुरुवार को हुई. प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में क्विज में विजेता डीएवी हजारीबाग रहा. वहीं प्रथम उपविजेता डीएवी बरियातू रांची, द्वितीय उपविजेता जीजीपीएस बोकारो रहा. बेस्ट क्विजर अनिमेष झा जीजीपीएस बोकारो बना. डीएवी हजारीबाग लगातार तीसरी बार प्रतियोगिता में […]

हजारीबाग : एंडी ग्रोवर इंटर स्कूल क्विज डिबेट व क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता डीएवी स्कूल हजारीबाग में गुरुवार को हुई. प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में क्विज में विजेता डीएवी हजारीबाग रहा. वहीं प्रथम उपविजेता डीएवी बरियातू रांची, द्वितीय उपविजेता जीजीपीएस बोकारो रहा. बेस्ट क्विजर अनिमेष झा जीजीपीएस बोकारो बना. डीएवी हजारीबाग लगातार तीसरी बार प्रतियोगिता में विजेता बना है. हजारीबाग टीम में दीपक, शुभम शंकर, सादिका फातिमा शामिल थे.
मौके पर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीणा ने सफल प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर उन्होंने कहा कि डीएवी सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के माध्यम से संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास कर रहा है. डीएवी रांची प्रक्षेत्र के निदेशक टीपी पति, एनटीपीसी के महाप्रबंधक आरके सिंह, एसपी दुबे, डीएवी बारियातु के प्राचार्य बीके शाहिल, रंजन जैन, यमुना यादव, अरविंद सिंह, प्राचार्य अशोक कुमार ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया. क्विज मास्टर प्रणव मुखर्जी ने क्विज में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को काफी प्रतिभावान बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें