27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवलदार का पुत्र लापता, सनहा दर्ज

10हैज11में- लापता निलेश रजकहजारीबाग. हजारीबाग में पदस्थापित हवलदार नरेश रजक का पुत्र नीलेश रजक एक माह से लापता है. नीलेश रजक चतरा, पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के बेलहर गांव का रहनेवाला है. नीलेश आठवीं कक्षा का छात्र था. उसके पिता नरेश रजक ने बताया कि 12 नवंबर को बेलहर स्थित घर से वह बलबल नदी नहाने […]

10हैज11में- लापता निलेश रजकहजारीबाग. हजारीबाग में पदस्थापित हवलदार नरेश रजक का पुत्र नीलेश रजक एक माह से लापता है. नीलेश रजक चतरा, पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के बेलहर गांव का रहनेवाला है. नीलेश आठवीं कक्षा का छात्र था. उसके पिता नरेश रजक ने बताया कि 12 नवंबर को बेलहर स्थित घर से वह बलबल नदी नहाने जाने कह कर घर से निकला था. जो अब तक वापस नहीं लौटा है. परिजनों ने काफी खोजबीन किया. उसका कहीं पता नहीं चला. इस संबंध में पत्थलगड्डा थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया है. हवलदार नरेश ने अपने वरीय अधिकारियों से भी उसकी तलाश के लिए गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें