28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिरण का झुंड हदारी गांव में घुसा

इचाक : बुधवार की सुबह हिरण का एक झुंड चपरख हदारी गांव में घुस गया. हिरण की संख्या 12 थी. सभी हिरण कनहरी पहाड़ की ओर से भागते हुए चपरख हदारी गांव में घुस गये. वहां ग्रामीणों ने पकड़ने की कोशिश की, पर सभी भागते हुए नेशनल पार्क सालपर्णी जंगल घुस गये. हिरण का झुंड […]

इचाक : बुधवार की सुबह हिरण का एक झुंड चपरख हदारी गांव में घुस गया. हिरण की संख्या 12 थी. सभी हिरण कनहरी पहाड़ की ओर से भागते हुए चपरख हदारी गांव में घुस गये.

वहां ग्रामीणों ने पकड़ने की कोशिश की, पर सभी भागते हुए नेशनल पार्क सालपर्णी जंगल घुस गये. हिरण का झुंड गांव में घुसने से वन विभाग पर प्रश्न उठने लगा है.

नेशनल पार्क से सटा है हदारी गांव : नेशनल पार्क सालपर्णी से महज एक किलोमीटर दूरी पर अवस्थित है हदारी चपरख गांव. नेशनल पार्क में लगभग 40 से 50 हिरण खुले आश्रयिणी क्षेत्र में विचरण करते हैं. एनएच 33 पथ नेशनल पार्क को दो भागों में बांटता है.

रजडेरवा और नेशनल पार्क क्षेत्र में हिरणों का झुंड विचरण करते हैं. ग्रामीणों का मानना है कि वन विभाग द्वारा पशुओं को आहार नहीं दिये जाने के कारण भोजन की तलाश में हिरण गांव घुस जाते हैं.

वनरोपण कार्यक्रम : हजारीबाग

बिहारी बालिका उच्च विद्यालय में वनरोपण कार्यक्रम हुआ. वन विभाग से मिले पौधों को लगाया गया. प्राचार्या आभा प्रसाद, शिक्षिका और विद्यार्थियों ने पौधे लगाने में मदद की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें