6हैज26 में- दुलाल भुइयां, जयशंकर पाठक के पक्ष में समर्थन मांगते. हजारीबाग. सदर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक के पक्ष में पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने नुक्कड़ सभा व जनसंपर्क किया. झुमरा, दारू, मेरू गांव की सभा में दुलाल भुइयां ने कहा कि झारखंड राज्य के 14 साल में 12 साल भाजपा ने शासन किया. फिर भी विकास कार्य अधूरा है. भाजपा की सरकार ने हरिजन आदिवासियों के विकास के लिए कोई नीति नहीं बनायी. यहां की खनिज संपदा का दुरुपयोग हुआ है. लोगों कोई रोजगार नहीं मिला. इन सारे सवालों का जवाब भाजपा को देना चाहिए. श्री भुइयां ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही हमेशा दलितों को सम्मान दिया है. प्रत्याशी जयशंकर पाठक कांग्रेस के नीति और सिद्धांत को लेकर क्षेत्र का विकास करेंगे. उनकी पहचान राज्य और देश स्तर पर है. राजनीति के क्षेत्र में उन्होंने काफी उपलब्धि हासिल की है. मतदाता साफ-सुथरा छवि देख कर मतदान करे. श्री दुलाल ने कहा कि हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में किसानों, मजदूरों और गरीबों के लिए कांग्रेस पार्टी ही काम करेगी. स्व लंबोदर पाठक ने सभी जाति समुदाय को जो सम्मान दिया है वह क्षेत्र की जनता जानती है. जनसंपर्क अभियान में कांग्रेस विधानसभा प्रभारी विनोद सिंह, जिलाध्यक्ष विजय यादव, अजय गुप्ता, सुनील सिंह राठौर, खगेंद्र महतो, नुनूलाल भुइयां, शैलेंद्र यादव, दीपक सिन्हा, अजहर जमील, वीरेंद्र सिंह, लालबिहारी सिंह, डॉ असीम, सलीम रजा, आबिद अंसारी, टिंकू यादव, समसुद्दीन होदा समेत कई नेताओं ने मतदाताओं को संबोधित किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
….कांग्रेस दलितों का विकास करेगी : दुलाल भुइयां
6हैज26 में- दुलाल भुइयां, जयशंकर पाठक के पक्ष में समर्थन मांगते. हजारीबाग. सदर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक के पक्ष में पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने नुक्कड़ सभा व जनसंपर्क किया. झुमरा, दारू, मेरू गांव की सभा में दुलाल भुइयां ने कहा कि झारखंड राज्य के 14 साल में 12 साल भाजपा ने शासन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement