27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो घर की पार्टी है : जयप्रकाश भाई पटेल

विष्णुगढ़. मांडू विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने शनिवार को विष्णुगढ़ प्रखंड के नरकी, खरकी, गाल्होबार, जोबर, मड़मो पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया. मतदाताओं से समर्थन मांगा. जेपी पटेल ने कहा कि झामुमो घर की पार्टी है. आपलोगों ने ही इस पार्टी को बनाया है. झामुमो गरीबों के लिए हर […]

विष्णुगढ़. मांडू विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने शनिवार को विष्णुगढ़ प्रखंड के नरकी, खरकी, गाल्होबार, जोबर, मड़मो पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया. मतदाताओं से समर्थन मांगा. जेपी पटेल ने कहा कि झामुमो घर की पार्टी है. आपलोगों ने ही इस पार्टी को बनाया है. झामुमो गरीबों के लिए हर समय आंदोलन करते रहता है. झारखंड राज्य का निर्माण कराने में इस पार्टी की अहम भूमिका रही है. जयप्रकाश भाई पटेल घर का बेटा है. सत्ता में बैठकर क्षेत्र का विकास करना चाहता हूं. हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड में बेहतर विकास किया है. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में मैं बहुत सा काम किया हूं. जो अधूरा काम रहा है. इसे पूरा करूंगा. मंत्री बनकर क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का काम किया. इस बार झामुमो की सरकार बनीं तो स्थानीय नीति लागू कर रोजगार दिलाउंगा. आपलोग मौका दे. जनसंपर्क में टेकोचंद महतो, शंभुलाल यादव, कपिलदेव चौधरी, भरत कसेरा, पुरन महतो, खलील अंसारी, हुलास महतो, छत्रधारी महतो, शंकर महतो, लखन महतो, कौलेश्वर महतो, गुरु प्रसाद, महादेव मंडल, शेख कलू, बासुदेव महतो, बंधन यादव, मिठु यादव, प्यारी राम, विनोद कसेरा सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें