चरही : चरही के व्यवसायी जयंत उर्फ पम्मी वर्णवाल (पिता कृष्ण प्रसाद वर्णवाल) हजारीबाग से चरही लौटने के क्रम में सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलवस्था में चरही से रांची ले जाने के क्रम में इनकी मौत हो गयी.
पेड़ से गिर कर घायल : बरकट्ठा
बेलकप्पी में पेड़ से गिर कर छोटन प्रजापति (18 वर्ष) पिता मेघलाल प्रजापति बेलकप्पी गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक शनिवार शाम को पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़ा था.