हजारीबाग : जेपीसी उग्रवादी संगठन के पुरुषोत्तम को हजारीबाग पुलिस ने 14-15 नवंबर की रात गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ चार अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है. पुरुषोत्तम के पास से एक पिस्तौल मिली है.
मुख्यालय डीएसपी अरविंद कुमार सिंह के गुप्त सूचना पर पेलावल थाना प्रभारी सलाउद्दीन खान,जमादार जलाल खान ने रात में छापामारी कर हजारीबाग-चतरा सीमा से पुरुषोत्तम को गिरफ्तार किया है. इसे गुप्त स्थान पर रख कर पूछताछ की जा रही है.