27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड…लोकतंत्र के प्रति आस्था व विश्वास की शपथ ली

फ्लैग… हजारीबाग के मतदाताओं ने कहा खूब दौड़ेंगे निष्पक्ष वोट करेंगेप्रभात खबर आओ हालात बदलें रन फोर झारखंंड हजारीबाग में मटवारी गांधी मैदान से जिला स्कूल तक आयोजितदौड़ में शामिल सभी मतदाताओं ने लोकतंत्र की मजबूती की शपथ ली15 हैज 1 में झंडा दिखाते आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीणा,पूर्व आइजी दीपक वर्मा,डीसी सुनील कुमार, डीडीसी राय […]

फ्लैग… हजारीबाग के मतदाताओं ने कहा खूब दौड़ेंगे निष्पक्ष वोट करेंगेप्रभात खबर आओ हालात बदलें रन फोर झारखंंड हजारीबाग में मटवारी गांधी मैदान से जिला स्कूल तक आयोजितदौड़ में शामिल सभी मतदाताओं ने लोकतंत्र की मजबूती की शपथ ली15 हैज 1 में झंडा दिखाते आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीणा,पूर्व आइजी दीपक वर्मा,डीसी सुनील कुमार, डीडीसी राय महिमापत रे,प्रशिक्षु आइएस जिशान कमर. 15 हैज 2 में दौड़ में शामिल मतदाता.15 हैज 3 में युवा मतदाता.15 हैज 4 में आयुक्त सुरेंद्र सिंह व अन्य पदाधिकारी भी बने भागीदार.15 हैज 5 में लोगों के साथ दौड़ते डीसी सुनील कुमार.15 हैज 6 में रन फॉर झारखंड में भाग लेने आये प्रतिभागी.15 हैज 7 में शपथ दिलाते आयुक्त सुरेंद्र सिंह. 15 हैज 8 में शपथ लेते मतदाता.15 हैज 9 में शामिल युवा मतदाता.15 हैज 10 में दौड़ में भाग लेतीं लड़कियां. 15 हैज 11 में संबोधित करते आुयक्त सुरेंद्र सिंह. 15 हैज 12 में संबोधित करते डीसी सुनील कुमार. 15 हैज 13 में संबोधित करते पूर्व आइजी दीपक वर्मा. 15 हैज 14 में संबोधित करते डीडीसी राय महिमापत रे. 15 हैज 15 में संबोधित करते धीर राज सिंह. 15 हैज 16 में संबोधित करते अधिवक्ता राजकुमार राजू. 15 हैज 17 में संबोधित करते प्रशिक्षु आइएएस जिशान कमर. हजारीबाग. प्रभात खबर का आओ हालात बदलें अभियान के रन फॉर झारखंड में शहरवासी दौड़े. शहर के चारों ओर से युवा मतदाताओं की टोली मटवारी गांधी मैदान अहले सुबह पहुंचने लगी. शनिवार की सुबह गांधी मैदान का दृश्य लोकतंत्र को मजबूत बनानेवाला था. युवा,वयस्क,बुजुर्ग मतदाता आंखों में उम्मीद,हौसले से लबरेज होकर प्रभात खबर के इस अभियान को जनजन तक पहंुचाने के लिए आये थे. सभी मतदाताओं के सिर पर प्रभात खबर की टोपी लगते ही एक अलग समां बंध गया था. तय समय सीमा में मुख्य अतिथि मंडली के पूर्व आइजी दीपक वर्मा, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीणा, डीसी सुनील कुमार, डीडीसी राय महिमापत रे, प्रशिक्षु आइएएस जिशान कमर, निदेशक पीएमओ धीर राज सिंह, डीएसपी अरविंद कु मार, हजारीबाग बार एसोसिएशन के सचिव अधिवक्ता राजकुमार राजू, शिक्षाविद,समाजसेवी,खेल के कोच,खिलाड़ी,विद्यार्थी,स्थानीय शहरवासी और दूर-दराज से युवा मतदाताओं ने मतदाता जागरूकता पर विचार रखे.मुख्य अतिथि व वक्ताओं ने कहा आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीणा ने कहा कि युवा मतदाता जिस जोश के साथ दौड़ में शामिल हो रहे हैं, उसी जोश के साथ मतदान भी करना है. निष्पक्ष,निर्भीक मतदान कर लोकतंत्र क ो मजबूत बनाएं.पूर्व आइजी दीपक वर्मा ने कहा कि मतदाताओं क ो जागरूक करने के लिए प्रभात खबर का यह अभियान प्रभावशाली दिख रहा है. रन फॉर झारखंड में दूर-दूर से आये युवा मतदाता इस बात का प्रमाण है. देश और राज्य के बेहतर विकास में युवा मतदाताओं की काफी अहम भूमिका है. दौड़ में भाग लेनेवालांे को झारखंड के जन्म दिवस की बधाई दी.डीसी सुनील कुमार ने कहा कि हम सभी लोगों का प्रयास होना चाहिए कि शत-प्रतिशत मतदान हो. झारखंड में हजारीबाग का मतदान प्रतिशत अव्वल बनाएं. बिना लोभ, लालच व नि:स्वार्थ भाव से मतदान में भाग लें. जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के लगातार कार्यक्रम हो रहे हैं. प्रभात खबर का स्लोगन आओ हालात बदलें दिल को छूने वाला है. हर मतदाता अपने परिवार,समाज,राज्य और देश को खुशहाल देखना चाहते हैं. यह तभी संभव है जब दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के पूर्व मतदान के दिन मतदाता सही फैसला करें. मतदाता ही जनप्रतिनिधि चुनेंगे यूं कहें राज्य का हालात बदलने का काम करेंगे.सीआरपीएफ के कमांडेंट मुन्ना सिंह ने कहा कि स्वस्थ्य लोकतंत्र निष्पक्ष और निडर होकर शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए जागरूकता अभियान सराहनीय है. दौड़ में शामिल लोग बधाई के पात्र हैं.डीडीसी राय महिमापत रे ने कहा कि मतदाता जागरूकता के ऐसे आयोजनों से मतदान के प्रति मतदाताओं की रुचि बढ़ेगी. जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा. सरकारी व गैर-सरकारी सभी स्तर से हम सभी यह प्रयास करें कि एक भी मतदाता वोट डालने से वंचित न रहें. देश के हर नागरिक का कर्तव्य है कि मतदान करें.प्रशिक्षु आइएएस जिशान कमर ने कहा कि मतदान सोच-समझ कर करें. राज्य और देश का भविष्य तय होगा. प्रभात खबर का यह अभियान काबिले तारीफ है. झारखंड के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने का काम कर रहा है. मतदाताओं से अपील है कि किसी भी परिस्थिति में मतदान करने से चुके नहीं.निदेशक पीएमओ धीर राज सिंह ने कहा कि खूब दौड़ो और वोट करो. रन फॉर झारखंड,रन फॉर वोट. काफी संख्या में मतदाता दौड़ में भाग ले रहे हैं. इसका संदेश भी दूर- दूर तक के मतदाताओं के बीच पहुंचेगा.हजारीबाग बार एसोसिएशन के सचिव अधिवक्ता राजकुमार राजू ने कहा कि मतदाता प्रत्याशियों की मंशा को पहचान कर मतदान करें. गलत प्रत्याशी को मतदान करना देशद्रोह के सामान मानता हूं. अच्छे प्रत्याशी आने वाले दिनों को स्वर्णिम बना सकते हैं वहीं अयोग्य प्रत्याशी हमें वर्षों पीछे ले जा सकते हैं. बच्चों से यह कहना न पड़े कि मैंने गलत प्रत्याशी को चुना था जिसका परिणाम तुम्हें भुगतना पड़ा.डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि प्रभात खबर हमेशा समाचार प्रकाशित करने के अलावा समाज गढ़ने का काम भी किया है. ऐसे आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं.वरीय अधिकारी,आम और युवा मतदाता भी दौड़े सभी मुख्य अतिथियांे ने झंडा दिखा कर रन फॉर झारखंड की शुरुआत की. हजारों मतदाता दौड़ में शामिल हुए. मटवारी मैदान से जिला स्कूल मैदान तक पूरी सड़क पर रन फॉर झारखंड के प्रतिभागी दिख रहे थे. आगे-आगे आयुक्त सुरेंद्र सिंह, डीसी सुनील कुमार, डीडीसी राय महिमापत रे, प्रशिक्षु जिशान कमर, उनके अंगरक्षक भी मतदाताओं के साथ दौड़ लगा रहे थे. प्रचार वाहन से संजय तिवारी, जेपी जैन, साबिर हुसैन, विक्की सिंह गहलौत दौड़ मंे शामिल लोगों का हौसला अफजाई कर रहे थे. झारखंड के वर्तमान हालात व राजनीतिक दशा को भी बताया.14 वर्ष का झारखंड उन्नति की राह पर जाने से क्यों पिछड़ रहा है. मतदाताओं की भागीदारी से ही झारखंड के हालात बदल सकते हैं. रन फॉर झारखंड में शामिल युवा,बालक,बालिका प्रतिभागियांे और वयस्क मतदाता के प्रति आभार प्रकट किया जा रहा था. मटमारी मैदान से डिस्ट्रिक बोर्ड चौक तक सड़क के दोनों ओर दौड़ में शामिल लोगों का स्वागत व उत्साहवर्द्धन स्थानीय लोग कर रहे थे. ट्रैफिक इंचार्ज चंपा तिर्की के नेतृत्व पुलिस के जवान सड़क को व्यवस्थित कर दौड़ को सफल बनाने में सहयोग कर रहे थे.लोकतंत्र के मजबूती की शपथ ली दौड़ में शामिल मतदाताओं का हुजूम जिला स्कूल मैदान पहुंचा. जहां आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीणा ने सभी लोगों को लोकतंत्र के प्रति आस्था व विश्वास की शपथ दिलायी. सभी लोगों ने संकल्प लिया कि लोकतंत्र के सभी पहलुओं का सच्चे मन से आदर करेंगे. इस मौके पर डॉ बालेश्वर राम, गौरव सिंह, अरविंद कुमार, सीके पांडेय,शंभु कुमार, शिवपूजन कुमार, आइपी भारती,सरोज मालाकार, सीताराम, भास्कर कुमार,सूर्यदेव कुमार, अरुण कुमार, महेश कुमार, डॉ भीमलाल, राजकुमार,हरिहर कुमार,विकास भदानी, बासुदेव कु मार,आर के मंडल,अजीत कुमार, राजेंद्र यादव,मधुसूदन, अरुण सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें