17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड… प्रसव के बाद महिला की मौत, मामला दर्ज

11हैज20 में- मृतक शारदा देवी11हैज21 में- केशव नर्सिंग होम घटना स्थल11हैज22 में- बच्चा के साथ मृतक के परिजनहजारीबाग. हजारीबाग स्थित केशव नर्सिंग होम में मंगलवार को प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गयी. मृतक शारदा सिन्हा (26 वर्ष) पति सोनू कुमार सिन्हा चतरा जिले के मयुरहंड गांव की रहने वाली थी. क्या है […]

11हैज20 में- मृतक शारदा देवी11हैज21 में- केशव नर्सिंग होम घटना स्थल11हैज22 में- बच्चा के साथ मृतक के परिजनहजारीबाग. हजारीबाग स्थित केशव नर्सिंग होम में मंगलवार को प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गयी. मृतक शारदा सिन्हा (26 वर्ष) पति सोनू कुमार सिन्हा चतरा जिले के मयुरहंड गांव की रहने वाली थी. क्या है मामला : शारदा के भाई अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि 10 नवंबर को शाम में अपनी बहन को प्रसव के लिए केशव नर्सिंग होम में भरती कराया. प्रसव के दौरान एक बच्ची का जन्म हुआ. इसके बाद बहन की स्थिति बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गयी. इस बाबत शारदा के परिजनों ने सदर थाना में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. थाना प्रभारी विश्वनाथ सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. नर्सिंग होम के संचालन उपेंद्र कुमार ने कहा कि शारदा देवी का बीपी बढ़ा हुआ था. अनुरोध के बाद उसे भरती कराया गया. बीपी बढ़ने और स्थिति में सुधार नहीं होने से प्रसव के बाद मरीज को रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें