17 गांव को उजाड़ने के खिलाफ होगा आंदोलन 25बीजी5 में- बड़कागांव के भू-रैयत बैठक करते. बड़कागांव. बड़कागांव के वन विश्रामागार में जन भूमि रक्षा समिति के तत्वावधान में भू-रैयतों ने बैठक की. इसकी अध्यक्षता डॉ मिथलेश कुमार दांगी एवं संचालन संयुक्त रूप से दिनेश्वर महतो तथा डॉ धनेश्वर प्रसाद ने किया. बैठक में प्रखंड के 85 गांव के भू-रैयतों ने भाग लिया. भू-रैयतों ने विस्थापन को लेकर चिंता व्यक्त की. विस्थापितों ने कहा कि बड़कागांव में एनटीपीसी द्वारा 17 गांव को विस्थापित कर दिया जायेगा. इसे कंपनी द्वारा दो चरण में बांटा गया है. पहले चरण में ग्राम चिरूडीह के 10 घर, इतिज के 125, नगड़ी 125, आराहारा 202, चेपाकला 460, पंकरी बरवाडीह 634 तथा डाडी कला के 665 घर उजाड़ दिये जायेंगे. जबकि दूसरे चरण में सिंदवारी, सोनबरसा, चुरचू, जुगरा, चेपाखुर्द, लंगातू, केरीगढ़ा, देवरिया खुर्द, उरूब, बड़कागांव समेत 17 गांव उजाड़ दिये जायेंगे. वक्ताओं ने यह भी कहा कि जो गांव उजाड़े जा रहे हैं उन्हें ढेंगा मौजा में 355 एकड़ जमीन पर बसाया जायेगा. जबकि एनटीपीसी अपने अधिकारियों के लिए 172 एकड़ जमीन पर 150 अधिकारियों के लिए टाउनशिप बनाया जायेगा. ग्रामीणों एवं अधिकारियों के बीच सुविधा के नाम पर दोहरा चरित्र रखा जा रहा है. जो भू-रैयतों के साथ अन्याय है. भू-रैयतों ने यह भी कहा कि एनटीपीसी के अधिकारियों के लिए दो किमी पर रहने की सुविधा बनायी जा रही है. जबकि विस्थापितों के लिए माइनिंग लीज के अंदर आवास बनाया जा रहा है. जहां रैयतों को अनेकों तरह के प्रदूषण का सामना करना पड़ जायेगा और अनेक बीमारियों की चपेट में आ जायेंगे. बड़कागांव राजस्व गांव में ओवर बटन होगा. जिसकी ऊंचाई 90 मीटर, लंबाई 500 मीटर, चौड़ाई 10 मीटर होगा. जिसमें धूल मिट्टी जमा किया जायेगा. इस परियोजना को लगाये जाने से प्रतिदिन 46 लाख लीटर पानी की आवश्यकता होगी. ये पानी भूमिगत स्रोतों से निकाला जायेगा. इस कारण पूरे कर्णपुरा क्षेत्र में पानी का जल स्तर कम हो जायेगा. इसलिए बड़कागांव क्षेत्र के भू-रैयत इसके विरुद्ध जन आंदोलन करेंगे. बैठक को दिलीप पटेल, जीतेंद्र महतो, सुधलाल साव, चंद्रिका प्रसाद, अधिवक्ता अनिरुद्ध कुमार, महेंद्र महतो, चेतलाल महतो, सुकर महतो, लक्ष्मण महतो, प्रसाद महतो, टेकलाल कुमार, नित्यनारायण मिश्रा, महादेव साव, रामचंद्र साव, चंद्रनाथ साव, गुलच महतो ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
एनटीपीसी के खिलाफ जन आंदोलन करने का निर्णय
17 गांव को उजाड़ने के खिलाफ होगा आंदोलन 25बीजी5 में- बड़कागांव के भू-रैयत बैठक करते. बड़कागांव. बड़कागांव के वन विश्रामागार में जन भूमि रक्षा समिति के तत्वावधान में भू-रैयतों ने बैठक की. इसकी अध्यक्षता डॉ मिथलेश कुमार दांगी एवं संचालन संयुक्त रूप से दिनेश्वर महतो तथा डॉ धनेश्वर प्रसाद ने किया. बैठक में प्रखंड के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement