शहर, गांव व मुहल्लों में दुर्गापूजा के पहले दिन कलश स्थापना के बाद मां दुर्गा की आराधना शुरू हो गयी. नवरात्र में नौ दिन तक पूरा वातावरण भक्तिमय रहेगा. स्थायी मंडप, अस्थायी पंडाल को सजाया जा रहा है. मां दुर्गा की प्रतिमा को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. कलश स्थापना के बाद पंडालों में सुबह व शाम आरती शुरू हो गयी है. बंगाली दुर्गा स्थान, बिहारी दुर्गा स्थान, आनंदपुरी दुर्गा पूजा समिति, हुरहुरू दुर्गापूजा समिति, बड़ा बाजार दुर्गापूजा समिति, यशवंत नगर, सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति कोर्रा, मटवारी दुर्गापूजा समिति गांधी मैदान, दुर्गापूजा समिति नूरा, दुर्गापूजा समिति नवाबगंज, कुम्हारटोली दुर्गापूजा समिति, गाड़ीखाना दुर्गापूजा समिति, पंचमंदिर दुर्गापूजा समिति, ओकनी दुर्गापूजा समिति, डिस्ट्रिक बोर्ड दुर्गापूजा समिति, डीवीसी दुर्गापूजा समिति आदि जगहों पर पूजा-अर्चना शुरू हुई.
Advertisement
या देवी सर्वभूतेषु ..
शहर, गांव व मुहल्लों में दुर्गापूजा के पहले दिन कलश स्थापना के बाद मां दुर्गा की आराधना शुरू हो गयी. नवरात्र में नौ दिन तक पूरा वातावरण भक्तिमय रहेगा. स्थायी मंडप, अस्थायी पंडाल को सजाया जा रहा है. मां दुर्गा की प्रतिमा को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. कलश स्थापना के बाद पंडालों […]
बंगीय बारोवारी पूजा समिति का कार्यक्रम : 29 सितंबर को पंचमी, 30 को षष्ठी पर मां दुर्गा देवी को आमंत्रण व अधिवाश, एक अक्तूबर सप्तमी 9.15 बजे सप्तमी पूजा शुरू, दो अक्तूबर अष्टमी एवं नवमी पूजा, 6.30 बजे सुबह कुवांरी पूजा, 8.05 बजे संधि पूजा शुरू होगी. 8.29 बजे बलिदान एवं 8.53 बजे संधि पूजा समाप्त होगी. तीन अक्तूबर को दशमी पूजा व विसजर्न होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement