गिद्दी(हजारीबाग) : डाडी व कनकी गांव के कई लोग गिद्दी सी-मांडू सड क पर अतिक्रमण किये हुए हैं. डाडी गांव के 22 लोगों को एक माह पूर्व नोटिस दिया गया है, जबकि कनकी गांव के लोगों को अभी तक नोटिस नहीं दिया गया है.
डाडी गांव के लोगों को नोटिस दिये जाने के बाद भी अतिक्रमण हटाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. अंचलाधिकारी ने कहा कि 15 दिनों के अंदर वे लोग अतिक्रमण नहीं हटायेंगे, तो प्रशासन इसके लिए खुद पहल करेगा.
जानकारी के अनुसार डाडी अंचल कार्यालय से डाडी गांव के सैनाथ गोंसाई, कालीचरण राम, भुवनेश्वर राम, मन्ना राम, किशोर राम, कमल राम, चरका राम, शिवम राम, बलकू कुम्हार, गालो राम, बैजनाथ राम, महादेव प्रजापति, तापेश्वर प्रजापति, वासुदेव महतो, शिवनाथ प्रजापति, किशोरी प्रजापति, बाबूलाल महतो, अरुण प्रजापति, करम प्रजापति, धरम प्रजापति, सुरेश आदि को नोटिस दिया गया है.
उन्हें गिद्दी सी-मांडू सड क से अतिक्रमण हटाने को कहा गया है, लेकिन ग्रामीण अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं है. डाडी अंचलाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया जा चुका है. अब उन्हें पुन: नोटिस नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर अपने स्तर से अतिक्रमण हटा लेते हैं, तो ठीक है अन्यथा प्रशासन अतिक्रमण हटायेगा.