27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया के फाइनल में पहुंची हजारीबाग की स्टेफी पटेल

फाइनल 14 अगस्त को नई दिल्ली स्थित तालकोटरा स्टेडियम में होगाइसका प्रसारण जी टीवी इंटरटेनमेंट चैनल पर लाइव होगास्टेफी को वोटिंग करने के लिए मोबाइल फोन पर अंग्रेजी में ए सी लिखने के बाद स्पेश दें. स्टेफी लिख कर 56070 पर वोट करें12हैज10 में- स्टेफी पटेल अन्य मॉडल के साथ ग्रुप फोटो में12हैज11 में- स्टेफी […]

फाइनल 14 अगस्त को नई दिल्ली स्थित तालकोटरा स्टेडियम में होगाइसका प्रसारण जी टीवी इंटरटेनमेंट चैनल पर लाइव होगास्टेफी को वोटिंग करने के लिए मोबाइल फोन पर अंग्रेजी में ए सी लिखने के बाद स्पेश दें. स्टेफी लिख कर 56070 पर वोट करें12हैज10 में- स्टेफी पटेल अन्य मॉडल के साथ ग्रुप फोटो में12हैज11 में- स्टेफी पटेलहजारीबाग. झारखंड से एक मात्र हजारीबाग पारनाला कुम्हारटोली की स्टेफी पटेल का चयन मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया-2014 के लिए हुआ है. स्टेफी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची है. इसका प्रसारण जी टीवी इंटरटेनमेंट चैनल पर लाइव होगा. फाइनल 14 अगस्त को नई दिल्ली स्थित तालकोटरा स्टेडियम में होगा. हजारीबाग सांस्कृतिक संस्था तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता ने झारखंडवासियों विशेष कर हजारीबागवासियों से अपील की है कि मोबाइल से स्टेफी पटेल के पक्ष में एसएमएस कर अधिक से अधिक वोट करें. स्टेफी को वोटिंग करने के लिए मोबाइल फोन पर अंग्रेजी में ए सी लिखने के बाद स्पेश दें. स्टेफी लिख कर 56070 पर वोट करें. स्टेफी पिछले दिनों विकलांगों के सहायतार्थ हजारीबाग में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था. तरंग ग्रुप के इस कार्यक्रम में आकर्षक का केंद्र भी स्टेफी ही बनी थी. स्टेफी के पिता अमरेंद्र कुमार माता माधुरी सिन्हा हैं. माधुरी सिन्हा हजारीबाग गुरुगोविंद सिंह रोड स्थित मिरॉकल टच पार्लर संचालित करती हंै. प्रतियोगिता एली क्लब नई दिल्ली द्वारा आयोजित की जा रही है. निर्णायक मंडली में मिस इंडिया अमरप्रीत वाही और फैशन कोरियोग्राफर सामबिता बोस हैं. वॉलीवुड कलाकार सुस्मिता सेन ने सभी प्रतिभागियों का 10 दिनों का कार्यशाला भी लिया है. प्रतियोगिता जीतनेवाले प्रतिभागी मिस वीवर्स च्वाइस टीन इंडिया 2014 की विजेता बनेगी. परिचयनाम-स्टेफी पटेलउम्र-17 वर्षशिक्षा-डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग से प्लस टूतरंग ग्रुप हजारीबाग से जुड़ी हैमुहल्ला-कुम्हारटोली पारनालाजिला-हजारीबागराज्य-झारखंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें