पिता ने जतायी हत्या की आशंका, जांच की मांग
Advertisement
छात्रा की मौत से गांव में पसरा मातम
पिता ने जतायी हत्या की आशंका, जांच की मांग बरही : प्लस-टू की छात्रा रीता कुमारी (17) की मौत के बाद करियातपुर स्थित उसके घर में मातम है. ज्ञात हो कि रीता सोमवार की शाम से लापता थी. परिजनों ने काफी खोजबीन की थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला था. इसे लेकर परिजनों ने बरही […]
बरही : प्लस-टू की छात्रा रीता कुमारी (17) की मौत के बाद करियातपुर स्थित उसके घर में मातम है. ज्ञात हो कि रीता सोमवार की शाम से लापता थी. परिजनों ने काफी खोजबीन की थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला था. इसे लेकर परिजनों ने बरही थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. चौथे दिन गुरुवार घर के कुएं से रीता का शव मिला था.
रीता की मौत कुएं में डूबने से हुई या फिर उसकी हत्या की गयी, फिलहाल यह जांच का विषय है. मृतका की बुआ धरमी देवी ने बरसोत गांव के एक व्यक्ति का नाम लेते हुए कहा कि उसने बुधवार की रात दिलाशा देते बोला कहा था कि रीता का पता चल गया है. वह बरसोत में एक कोयरी के यहां है. कल घर आ जायेगी, लेकिन अगले ही दिन उसका शव कुएं से मिला.
मृतका के पिता नारायण पंडित के अनुसार जब रीता का शव कुआं से निकाला गया तो उसके शरीर में कई जगह जख्म थे. उसने आशंका जतायी है कि बेटी की हत्या अन्यत्र कर शव को कुआं में डाल दिया गया है. नारायण पंडित गांव में मजदूरी का काम करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement