बड़कागांव : बड़कागांव ट्रैक्टर यूनियन की बैठक चट्टी-कुशवाहा धर्मशाला में हुई. इसकी अध्यक्षता अनिरुद्ध कुमार ने की, संचालन केदार साव ने किया. ट्रैक्टर मालिकों ने कहा कि बालू के लिये चालान उपलब्ध नहीं होने से चार माह से परिवार के समक्ष परेशानी खड़ी हो गयी है. अस्कोड आड को खनन विभाग ने लाइसेंस जारी किया है. ये लाइसेंसधारी मनमानी कर रहे हैं. हमेशा लिंक फेल का बहाना बनाते हैं. ट्रैक्टर मालिकों का कहना है कि प्रतिदिन दर्जनों हाइवा से अवैध तरीके से बालू डंप किया जाता है.
उसके बाद हजारीबाग ले जाकर अपने ट्रैक्टर से खुदरा बाजारों में बालू बेचा जाता है.बड़कागांव. बड़कागांव ट्रैक्टर यूनियन की बैठक चट्टी-कुशवाहा धर्मशाला में हुई. इसकी अध्यक्षता अनिरुद्ध कुमार ने की, संचालन केदार साव ने किया. ट्रैक्टर मालिकों ने कहा कि बालू के लिये चालान उपलब्ध नहीं होने से चार माह से परिवार के समक्ष परेशानी खड़ी हो गयी है. अस्कोड आड को खनन विभाग ने लाइसेंस जारी किया है. ये लाइसेंसधारी मनमानी कर रहे हैं. हमेशा लिंक फेल का बहाना बनाते हैं.
ट्रैक्टर मालिकों का कहना है कि प्रतिदिन दर्जनों हाइवा से अवैध तरीके से बालू डंप किया जाता है. उसके बाद हजारीबाग ले जाकर अपने ट्रैक्टर से खुदरा बाजारों में बालू बेचा जाता है. बैठक में ट्रैक्टर मालिकों ने 26 अक्तूबर को प्रखंड परिसर में धरना देने का निर्णय लिया. मौके पर यूनियन के अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, सचिव केदार साव, कोषाध्यक्ष पंकज ठाकुर, उपाध्यक्ष भीम प्रसाद, धर्मेंद्र महतो, पुखराज महतो, बैजनाथ कुमार, उपेंद्र कुमार, लालकिशुन महतो, गालो साव, कुंवर महतो, कार्तिक महतो, दिग्गल महतो आदि उपस्थित थे.
बैठक में ट्रैक्टर मालिकों ने 26 अक्तूबर को प्रखंड परिसर में धरना देने का निर्णय लिया. मौके पर यूनियन के अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, सचिव केदार साव, कोषाध्यक्ष पंकज ठाकुर, उपाध्यक्ष भीम प्रसाद, धर्मेंद्र महतो, पुखराज महतो, बैजनाथ कुमार, उपेंद्र कुमार, लालकिशुन महतो, गालो साव, कुंवर महतो, कार्तिक महतो, दिग्गल महतो आदि उपस्थित थे.