हजारीबाग : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 18 जुलाई को हजारीबाग आयेंगे. कजर्न ग्राउंड में आयोजित विकास मेला का उदघाटन करेंगे. डीसी सुनील कुमार ने सोमवार को सभी विभाग व सभी बैंक प्रबंधक के साथ समीक्षा बैठक की. डीसी ने कहा कि इस मेले में सभी लाभुकों को बुला कर ¬ण वितरण, कृषि उपकरण, वाहन व शिक्षा ¬ण वितरण करने का निर्देश दिया है. मेले में 60 से 70 स्टॉल लगाये जायेंगे. इसके लिए सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
एलडीएम को सभी 129 बैंकों में समन्वय स्थापित कर 10 हजार केसीसी किसानों को उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया है. युवाओं का शिलान्यास व उदघाटन से संबंधित शिलापट की व्यवस्था कार्यपालक अभियंता आरइओ और विशेष प्रमंडल को दिया गया है. बैठक में डीडीसी रवींद्र प्रसाद सिंह, एनआरइपी के कार्यपालक पदाधिकारी, डीएसओ अवध नारायण प्रसाद, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव, उप समाहर्ता, एलडीएम समेत कई लोग उपस्थित थे.