बंडासिंघा-खैरा मार्ग के बीच जंगल में पुलिया के समीप घटी घटना
Advertisement
बाइक सवार समेत तीन लोगों की मौत
बंडासिंघा-खैरा मार्ग के बीच जंगल में पुलिया के समीप घटी घटना बरकट्ठा : बरकट्ठा-इचाक मार्ग पर बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में बाइक (जेएच-02एयू-7320) पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी. घटना ग्राम बंडासिंघा-खैरा मार्ग के बीच जंगल में पुलिया के समीप घटी. मृतकों में बरकट्ठा के हेठली ढेबो निवासी सुखदेव सिंह (24) पिता-तुलेश्वर […]
बरकट्ठा : बरकट्ठा-इचाक मार्ग पर बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में बाइक (जेएच-02एयू-7320) पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी. घटना ग्राम बंडासिंघा-खैरा मार्ग के बीच जंगल में पुलिया के समीप घटी. मृतकों में बरकट्ठा के हेठली ढेबो निवासी सुखदेव सिंह (24) पिता-तुलेश्वर सिंह और दारू के दारूडीह निवासी छोटी सिंह (23) पिता-ऊगन सिंह शामिल हैं.
राहगीरों ने हादसे की सूचना बरकट्ठा पुलिस और 108 एबुंलेंस को दी. सूचना मिलने पर बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अशोक कुमार राम, गोरहर पुलिस के साथ पहुंचे. यहां एंबुलेंस से दोनों को घायलावस्था में बरकट्ठा अस्पताल ले जाने लगा, लेकिन रास्ते में ही एक की मौत हो गयी. वहीं दूसरे की मौत हजारीबाग ले जाने के दौरान हो गयी. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement