चरही : चरही थाना क्षेत्र के सरबाहा मोड़ स्थित ओवरब्रिज के समीप खड़े ट्रक नंबर (जेएच02टी/7018) से 23 जून की रात चोर एक लाख 95 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार ट्रक मालिक शंकर पांडेय गाड़ी बंद कर कहीं निकले हुए थे. जब वापस गाड़ी में आकर रुपये खोजने लगे तो पैसा गायब था.
गाड़ी मालिक शंकर पांडेय ने बताया कि चोरी होने के कुछ समय पूर्व चरही जीएम कार्यालय के पीछे बासुदेव ठाकुर के मकान में रह रहा 15 वर्षीय रोहित घूम रहा था. ट्रक मालिक ने शक के आधार पर चरही थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस ने रोहित व उसकी मां को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.