बरही : कोच बस से बरामद 11 लाख 90 हजार रुपये के मामले में हजारीबाग एसपी मनोज कौशिक के मार्गदर्शन में बरही थाना की पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. रकम के साथ पकड़े गये संजय वर्णवाल नामक व्यक्ति को साथ लेकर बरही थाना प्रभारी संजीव तिवारी सोमवार को गया गये.
वह व्यक्ति खुद को गया निवासी व कटे-फटे नोट को बदलने का कारोबार करनेवाला बताया. थाना प्रभारी संजीव तिवारी ने बताया कि दो पुलिस अधिकारियों की एक टीम को छानबीन के लिए कोलकाता भेजा गया है. वे कोलकाता में रिजर्व बैंक से नोटों के संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे.