जहर खाने से दो महिलाओं की मौत
बरकट्ठा में बच्चे की मौत माता-पिता घायल
बरही : घरेलू विवाद में जहर खाने से दो विवाहित महिलाओं की मौत हो गयी. उर्मिला देवी पति राजदेव यादव रसोइया धमना की मौत रांची रिम्स में हुई. बताया जाता है कि घरेलू विवाद में उसने जहर खा लिया था. बरही में प्राथमिक उपचार के बाद उसे उचित इलाज के लिए रांची ले जाया गया था. दूसरी घटना पंचमाधव की है. सुनीता देवी 18 वर्ष पति संदीप राणा को गंभीर अवस्था में बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया था. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर
कर दिया, लेकिन उसकी मृत्यु रास्ते में हो गयी.
बरकट्ठा. गोरहर गांव के समीप हुई सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गयी. जबकि माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे के करीब जीटी रोड पर हुई. बिहारशरीफ से गोमो धनबाद जा रही है स्विफ्ट मारुति कार सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मारुति पर सवार रूप कुमार (6) पिता रजनीश अशोक बिहारशरीफ निवासी की मौत हो गयी. जबकि मृतक के पिता रजनीश अशोक (35) पिता अशोक कुमार तथा उनकी पत्नी प्रियंका रानी (30) सभी घायल हो गये. घायलों को बरकट्ठा अस्पताल से डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया.
विष्णुगढ़. विष्णुगढ़-बनासो पथ पर स्थित नवादा कर्बला चौक के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला मसोमात दुलिया पति स्व दयाल गंझू (40 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. विष्णुगढ़ नेरकी सड़क पर वह रेजा का काम करती थी. पानी लेकर सड़क पार करने के क्रम में बनासो की ओर से आ रहे एक खाली टेंपो ने दुलिया को ठोकर मार दिया. जिससे महिला की मौत हो गयी.