हजारीबाग/दारूः हजारीबाग जिले के दारू प्रखंड स्थित पिपचो मलहार टोले की रहनेवाली मीना देवी ने गरीबी से तंग आकर अपने छह दिन के बच्चे को बेचने की कोशिश की. सूत्रों के अनुसार, एक-दो दिन पहले बच्च खरीदने के लिए एक व्यक्ति आया था. वह 85 हजार रुपये देकर बच्च खरीदना चाह रहा था. सूचना मिलने के बाद बच्चे की मौसी मालो देवी आगे आयी.
उसने अपनी बहन मीना देवी की आर्थिक मदद की और बच्चे को बेचने से बचाया. चार साल की बेटी भी है : मीना देवी ने 18 मई को बच्चे को जन्म दिया था. पहले से उसकी चार साल की एक बेटी भी है. घर की माली हालत काफी खराब होने के कारण वह बच्चे का देखभाल नहीं कर पा रही थी. बच्चे के साथ वह फटे कपड़ों से बने घर में रहती है. बताया जाता है कि मीना देवी का पति रंजीत मलहार उसे गर्भावस्था में ही छोड़ कर भाग गया था. पति के भाग जाने के बाद उसके सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया था. पूरा परिवार संकट में था.
उसे कहीं काम भी नहीं मिल रहा था. बाद में उसने अपने नवजात बच्चे को बेचने का फैसला लिया. मीना देवी ने बताया : मुखिया से भी आर्थिक मदद मांगी थी. उन्होंने अपने स्तर से मदद की.