21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदले गये कई चिकित्सक व कर्मी

हजारीबाग : सदर अस्पताल में गुरुवार को डीसी के निरीक्षण के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से कई विभागों में फेरबदल किया गया है. डीसी की कार्रवाई के बाद कई चिकित्सकों, कर्मचारियों और नर्सों का स्थानांतरण कर दिया गया है. शुक्रवार से कार्यशैली में कुछ बदलाव किया गया है. ज्ञात हो कि डीसी रविशंकर शुक्ला […]

हजारीबाग : सदर अस्पताल में गुरुवार को डीसी के निरीक्षण के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से कई विभागों में फेरबदल किया गया है. डीसी की कार्रवाई के बाद कई चिकित्सकों, कर्मचारियों और नर्सों का स्थानांतरण कर दिया गया है. शुक्रवार से कार्यशैली में कुछ बदलाव किया गया है. ज्ञात हो कि डीसी रविशंकर शुक्ला के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने गुरुवार को दिन के 12 बजे से लेकर रात दस बजे सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था. निरीक्षण में कई खामियां उजागर हुई थी. इन खामियों को दूर करने के लिए हजारीबाग सिविल सर्जन ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर व्यवस्था में सुधार के लिए किये गये बदलाव की जानकारी दी.

अस्पताल प्रबंधन ने किये बदलाव: सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रसव कक्ष ऊपर तल्ले से नीचे करने का निर्णय लिया गया है. वहीं डीएस कार्यालय ओपीडी में किये जाने की जानकारी दी. सीएस कार्यालय न्यू ब्लीडिंग ले जाने की भी बात उन्होंने कही. इसके अलावा हॉस्पिटल मैनेजर का कार्यालय अस्पताल में ही शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा कुपोषण उपचार केंद्र को ऊपर तल्ले से खाली करने, ओपीडी का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने, अस्पताल में खड़ी गाड़ियों को केशव हॉल परिसर में लगाने, मरीजों के लिए अस्पताल में 24 घंटे स्ट्रैचर और ट्रॉली की व्यवस्था के निर्णय लिये गये.
संविदा पर होगी बहाली: सदर अस्पताल में न्यूरो लॉजिस्ट, एनेथिसिया और महिला चिकित्सक की बहाली संविधा पर होगी. नेत्र विभाग के ऑपरेशन थियेटर का जीर्णोद्धार होगा. बंद टेली मेडिसिन को चालू करने का निर्देश दिया गया. चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया जल्द चालू करने के लिए सीएस, उप समाहर्ता, जिला लेखा पदाधिकारी और जिला उपाधीक्षक डिस्ट्रिक हेड की बहाली संविधा के आधार करने की बात कही.
कई चिकित्सक बदले गये
एसीएमओ डॉ मेजर पीके सिन्हा को बनाया गया. डॉ विजय शंकर को उपाधीक्षक, डॉ विंदा राम को कटकमसांडी सीएचसी प्रभारी, डॉ प्रवीण नाथ सदर चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ दिलीप पासवान को चलकुशा स्वास्थ्य प्रभारी, डॉ रजनीकांत को बरकट्ठा प्रभारी, डॉ योगेंद्र चौधरी को सुल्ताना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी, डॉ सुभाष प्रसाद को एसएनसी प्रभारी, डॉ अशोक कुमार को दारू अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी बनाया गया. प्रतिमा कुमारी जीपीएम को एडिशनल हॉस्पिटल मैनेजर बनाया गया. इनका सहयोग मूलचंद यादव और उपेंद्र दास करेंगे. अखिलेश कुमार डीपीएम को बरही स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.
हजारीबाग सदर अस्पताल के कर्मचारी रूपलाल को डीपीएम का कार्यभार देखेंगे. मो मुर्शीद को बड़कागांव अस्पताल मैनेजर, सुगंध सौरभ को ओपीडी का संपूर्ण प्रभार, राजकुमार और विजय कुमार को सीएस कार्यालय लिपिक बनाया गया. राकेश कुमार को बरकट्ठा सीएससी, मिथिलेश कुमार को बरकट्ठा से सदर अस्पताल, रविरंजन को चौपारण से उपाधीक्षक कार्यालय हजारीबाग, श्रवण कुमार को आंगो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सुधीर कुमार को चौपारण भेजा गया.
कई नर्सें इधर से उधर: हजारीबाग सदर अस्पताल के किरण कुमारी और प्रेमलता को शहरी स्वास्थ्य केंद्र मटवारी, विंदु कुमारी को शहरी परिवार केंद्र कुम्हारटोली, विनीता टोप्पो, मृदुलागीत और रीता कुमारी को सदर अस्पताल स्थानांतरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें