बरतन व्यवसायी की हत्या
हजारीबाग : हजारीबाग शहर के नूरा मुहल्लावासी बरतन व्यवसायी नरेश प्रसाद कसेरा की हत्या से परिजन स्तब्ध व भयभीत हैं. परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मुहल्ले के लोग उन्हें ढांढ़स बंधाने में जुटे हैं. उनका इकलौता पुत्र प्रभाकर बार-बार यही कह रहा है कि पिताजी या घर के किसी सदस्य की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. बावजूद उनकी हत्या होना समझ में नहीं आ रहा है.
दो लोगों ने हत्या को अंजाम दिया : शहर के मेन रोड से सटे नूरा मुहल्ला में रहनेवाले 60 वर्षीय नरेश प्रसाद कसेरा गुरुवार सुबह 5.30 बजे घर से दुकान खोलने के लिए निकले. इनका घर के नूरा मंडप के पास ही बरतन-बक्सा का दुकान है. दुकान खोलने के क्रम में मंडई की ओर से एक मोटरसाइकिल पर आये दो युवकों ने देशी कट्टा से नरेश प्रसाद के पीठ पर गोली मार दी. गोली उनके छाती को फाड़ कर निकल गयी. गोली की आवाज व हो-हल्ला होने के बाद नरेश प्रसाद का पुत्र प्रभाकर दुकान पहुंचा. उस समय तक दोनों हत्यारे फरार हो गये थे. घायल अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी.
पारिवारिक पृष्ठभूमि : नरेश प्रसाद पटना से 1974 में हजारीबाग आये थे. नूरा मुहल्ला में घर और दुकान बना कर रह रहे थे. इनकी पत्नी बेंदी कटकमसांडी प्राथमिक विद्यालय की सेवानिवृत शिक्षिका है. एक पुत्र प्रभाकर, बहू तारा देवी और उनके बच्चे सभी लोग साथ में नूरा में रहते हैं.
जांच-पड़ताल हो रही है : थाना प्रभारी डीएन आजाद ने कहा कि दो अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. जमीन विवाद, पुरानी दुश्मनी तथा प्रेम प्रसंग समेत अन्य बिंदुओं पर जांच-पड़ताल हो रही है. शीघ्र ही हत्या के कारणों का पता चल जायेगा.
फोरेंसिक टीम जांच में जुटी : एसआई रामा शंकर मिश्र के नेतृत्व में फोरेंसिक टीम हत्या की की जांच में जुटी. घटना के आधा घंटे के अंदर टीम घटनास्थल पर पहुंच कर फिंगर प्रिंट का नमूना लिया. खोजी कुत्ते की भी मदद ली गयी. गोली की भी जांच की जा रही है.