होली के दिन दो पक्ष के बीच हुई पत्थरबाजी मामले को लेकर शांति समिति की बैठक
Advertisement
घटना में शामिल दोषियों को चिह्नित कर की जायेगी कार्रवाई: डीएसपी
होली के दिन दो पक्ष के बीच हुई पत्थरबाजी मामले को लेकर शांति समिति की बैठक दारू : थाना क्षेत्र के कविलासी गांव में होली के दिन दो पक्ष के बीच हुई पत्थरबाजी मामले को शांत करने को लेकर सोमवार को कविलासी पंचायत भवन में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ यूनिका शर्मा ने […]
दारू : थाना क्षेत्र के कविलासी गांव में होली के दिन दो पक्ष के बीच हुई पत्थरबाजी मामले को शांत करने को लेकर सोमवार को कविलासी पंचायत भवन में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ यूनिका शर्मा ने की. मौके पर बीडीओ ने कहा कि गांव में शांति बना कर आपस में मिल-जुल कर रहें.
प्रशासन पूरा सहयोग करेगा. डीएसपी दिनेश गुप्ता ने कहा कि घटना में दोषी व्यक्ति को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. निर्दोष लोगों को फंसने नहीं दिया जायेगा. बैठक में सद्भावना कमेटी बनाने को लेकर दोनों समुदाय से 10-10 बुद्धिजीवी व्यक्तियों का नाम शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है. बैठक में इंस्पेक्टर शीला, 20 सूत्री अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, मुखिया रवींद्र कुमार राय, बसंत नारायण सिंह, सुलेमान मियां, समसुद्दीन, जिलानी अंसारी, सुदामा गिरि, संजय प्रजापति, किशोरी साव, रामेश्वर साव, सुरेंद्र राणा आदि शामिल थे.
50 लोगों पर मामला दर्ज, 26 गिरफ्तार: कविलासी गांव में होली पर्व के दिन पत्थरबाजी घटना में दोनों पक्षों से 50 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. सभी अभियुक्तों पर धारा 147, 148, 149, 504, 506, 360, 353, 153ए, 295ए लगाया गया है. सदर एसडीओ आदित्य रंजन के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 24 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, वहीं दो लोगों को दारू थाना पुलिस ने भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अब तक कुल 26 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
थाना प्रभारी को हटाने की मांग: झुमरा के ग्रामीणों ने दारू थाना प्रभारी साबीर हुसैन को निलंबित करने की मांग को लेकर सदर विधायक मनीष जायसवाल के नेतृत्व में एसपी अनीश गुप्ता मिले. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए तत्काल हटाने की मांग की है.
ग्रामीणों में कैलाशपति देव, बसंत नारायण सिंह, विजय राणा, सूरज कुमार, अशोक कुमार, संजय कुमार, छकौड़ी महतो, मुकेश कुमार, राम नारायण कुशवाहा आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement