होली मिलन समारोह के बहाने उम्मीदवारों ने मतदाताओं के बीच उपस्थिति दर्ज करायी
Advertisement
सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार में जुट गये हैं संभावित उम्मीदवार
होली मिलन समारोह के बहाने उम्मीदवारों ने मतदाताओं के बीच उपस्थिति दर्ज करायी हजारीबाग : नगर निगम चुनाव में महापौर, उप महापौर व वार्ड पार्षद पद के संभावित उम्मीदवारों की चर्चाएं शुरू हो गयी है. होली मिलन समारोह के बहाने उम्मीदवारों ने मतदाताओं के बीच उपस्थिति दर्ज करायी. मुहल्ले व चौक-चौराहों पर बैनर व पोस्टर […]
हजारीबाग : नगर निगम चुनाव में महापौर, उप महापौर व वार्ड पार्षद पद के संभावित उम्मीदवारों की चर्चाएं शुरू हो गयी है. होली मिलन समारोह के बहाने उम्मीदवारों ने मतदाताओं के बीच उपस्थिति दर्ज करायी. मुहल्ले व चौक-चौराहों पर बैनर व पोस्टर संभावित उम्मीदवारों के लगने लगे हैं. फेसबुक, व्हाटसएप, ट्विटर, मोबाइल एसएमएस के सोशल मीडिया पर भी उम्मीदवार प्रचार-प्रसार में लग गये हैं. पहली बार पार्टी स्तर पर महापौर, उपमहापौर पद का चुनाव प्रत्यक्ष रूप से होगा. इससे राजनीतिक सरगरमी बढ़ गयी है. सभी राजनीतिक दलों उम्मीदवारों के चयन से पहले सर्वेक्षण व रायशुमारी करा रहे हैं.
किसी तरह पार्टी का टिकट मिल जाये. इसके लिए संभावित उम्मीदवार राष्ट्रीय, प्रदेश स्तर के नेताओं के घर दफ्तर को एक कर दिया है. भाजपा व कांग्रेस ने सभी संभावित उम्मीदवारों से आवेदन लिया है. दोनों दलों के जिला प्रभारियों के समक्ष उम्मीदवारों ने आवेदन देकर अपना पक्ष रखा. अब इंतजार चुनाव आयोग की अधिसूचना जारी होने व उम्मीदवारों की घोषणा की है.
अन्य दलों से भी होंगे उम्मीदवार: झारखंड मुक्ति मोरचा, राजद, सीपीआइ, सीपीएम, आजसू, जदयू, झाविमो, बसपा समेत सभी दलों के अंदर राजनीतिक सरगरमी बढ़ी है. हर दल अपना उम्मीदवार देने की बात कह रहे है. विपक्षी दलों के बीच गठबंधन निकाय चुनाव में दिखता नहीं दिख रहा है.
मंत्री जयंत सिन्हा ने महापौर व उप महापौर
उम्मीदवारों को परखा
सांसद सह केंद्रीय नागरिक उड्ड्यन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा से सभी संभावित उम्मीदवार मिल रहे थे. सांसद ने महापौर संभावित मरियम टुडू, रौशनी तिर्की, सुमन उरांव, माला तिर्की, पुष्पा तिर्की, मुरमय चाकी, रूबी रश्मि तिग्गा, दीपो बेक से नगर निगम, महापौर के कार्य पर जानकारी ली. कई उम्मीदवार सिर्फ समाज सेवा करना चाहते है. कह कर सभी सवालों को टाल गये. महापौर के अधिकार, उपलब्ध होनेवाले फंड पर पूरी तरह से अनभिज्ञता जाहिर कर दी. ऐसे में कल ये महापौर बनते है,
तो प्रमंडलीय शहर हजारीबाग के नगर निगम का संचालन को लेकर पार्टी की चिंता बढ़ी हुई है. महापौर के अधीन एक आइएएस पदाधिकारी नगर आयुक्त के रूप में कार्य करेंगे. सैकड़ों अन्य अधिकारियों, कर्मियों पर इनका नियंत्रण कितना होगा, इसे आसानी से राजनेता अभी से समझने लगे हैं. ऐसे में उम्मीदवारों के चयन को लेकर भाजपा गंभीर है. भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो सुरेंद्र सिन्हा ने कहा कि विधानसभा में जाकर एक विधायक की जवाबदेही से बड़ा जवाबदेही महापौर का है.
हम अपने सांसद विधायक व प्रदेश के नेताओं से आग्रह करेंगे कि शहर के विकास और पद को देखते हुए शिक्षित और अनुभवी महिला को यह जवाबदेही सौंपे. ताकि आनेवाले दिनों में शहरवासी व भाजपा दल दोनों को फायदा हो. भाजपा से उप महापौर के लिए नये दावेदार के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप शामिल हो गये है. इससे पूर्व अंजली कुमारी, अनुपम सिन्हा, अशोक यादव, प्रफ्फुल कुमार, आशीष सोनी, राजकुमार लाल, अमरदीप यादव, भैया बांके बिहारी, कृष्ण कुमार सिन्हा, शिवशंकर प्रसाद गुप्ता, तलत शब्बीर, चंद्रभानू प्रताप सिंह, विनोद कुमार बिगन व विनोद कुमार झुनझुनवाला ने आवेदन जमा किया है. उपमहापौर के लिए लॉबिंग हजारीबाग व रांची में जोरों से हो रहा है. ये उम्मीदवार जयंत सिन्हा, यशवंत सिन्हा, मनीष जायसवाल के इर्द-गिर्द खूब चक्कर लगा रहे हैं.
कांग्रेस ने 10 मार्च तक खुला रखा द्वार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद से भी संपर्क साधे रखे है. प्रदीप प्रसाद शीघ्र हजारीबाग में बड़ी सभा कर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा कर सकते है. महापौर उप महापौर के उम्मीदवार चयन में 10 मार्च तक दूसरे दल या नये लोगों को पार्टी सदस्यता देगी, ताकि उम्मीदवार चयन में इनके नामों पर भी विचार हो सकें. कांग्रेस में महापौर के लिए बरही विधायक मनोज यादव, पूर्व विधायक सौरभ नारायण सिंह, पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष सह राजीव गांधी पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर पाठक से उम्मीदवार संपर्क कर रहे है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष जवाहरलाल सिन्हा ने बताया कि अभी तक महापौर पद के लिए गुंजा देवी, प्रो मारगेट लकड़ा, रानी कच्छप, उषा रानी टोप्पो और उप महापौर के लिए आनंद देव, शैलेंद्र यादव उर्फ टिंकू यादव, सच्चिदानंद पांडेय, विनोद सिंह, उपेंद्र राय, दीपक सिन्हा, बाबर कुरैशी, अजय गुप्ता, इंदू पांडेय, अंजय पासवान, ओमप्रकाश, अजय मेहता आवेदन दिया है. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में 10 मार्च तक कांग्रेस की सदस्यता नये उम्मीदवार लेकर पद की दावेदारी कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement