सभी मुजफ्फरपुर के थे रजरप्पा से लौट रहे थे
Advertisement
ट्रेलर के धक्के के बाद ट्रक से टकरायी स्कॉर्पियाे
सभी मुजफ्फरपुर के थे रजरप्पा से लौट रहे थे चौपारण : चौपारण प्रखंड स्थित जीटी रोड पर हथिया बाबा के पास स्कॉर्पियो और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गयी. घटना में एलआइसी अभिकर्ता अभय कुमार (37), प्रदीप कुमार उर्फ पप्पू (40) व रोशन कुमार ठाकुर की मौत हो गयी. सभी मुजफ्फरपुर के रहनेवाले थे. वहीं […]
चौपारण : चौपारण प्रखंड स्थित जीटी रोड पर हथिया बाबा के पास स्कॉर्पियो और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गयी. घटना में एलआइसी अभिकर्ता अभय कुमार (37), प्रदीप कुमार उर्फ पप्पू (40) व रोशन कुमार ठाकुर की मौत हो गयी. सभी मुजफ्फरपुर के रहनेवाले थे.
वहीं स्कॉर्पियो चालक रवि कुमार व सौरभ राज घायल हो गये. घटना शनिवार सुबह की है. सभी रजरप्पा मंदिर में पूजा करने के बाद स्कॉर्पियो (संख्या बीआर-06 पीडी 3082) से मुजफ्फरपुर
लौट रहे थे. घायलों को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये.
ट्रेलर ने दो बार मारा धक्का : चालक रवि कुमार ने बताया, हथिया बाबा के पास ट्रेलर ने स्काॅर्पियो को पीछे से धक्का मार दिया. इस कारण स्कॉर्पियो की आगे चल रहे ट्रक से टक्कर हो गयी.
चालक जब तक स्कॉर्पियो को संभाल पाता, पीछे से ट्रेलर ने धक्का मार दिया. इससे अभय कुमार, प्रदीप कुमार और रोशन कुमार ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और चालक रवि व सौरभ को अस्पताल पहुंचाया. मृतकों के शव बुरी तरह से स्कार्पियो में फंसे थे. काफी कोशिश के बाद शवों को निकाला जा सका. शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement