Advertisement
नहीं चलेगा गैरकानूनी कारोबार
चार कंप्रेशर ट्रैक्टर इंजन, दो ट्रैक्टर, चार बाइक व एक बोरा अमोनियम नाइट्रेट जब्त दो घंटे तक चली कार्रवाई में कई क्रशर व माइंस संचालकों को पुलिस ने की पिटाई इचाक : साड़म टेपसा गांव में अवैध रूप से चल रहे पत्थर खदान व क्रशर में जिला प्रशासन ने सोमवार को छापामारी की. एसडीओ आदित्य […]
चार कंप्रेशर ट्रैक्टर इंजन, दो ट्रैक्टर, चार बाइक व एक बोरा अमोनियम नाइट्रेट जब्त
दो घंटे तक चली कार्रवाई में कई क्रशर व माइंस संचालकों को पुलिस ने की पिटाई
इचाक : साड़म टेपसा गांव में अवैध रूप से चल रहे पत्थर खदान व क्रशर में जिला प्रशासन ने सोमवार को छापामारी की. एसडीओ आदित्य रंजन के नेतृत्व में गठित जिला टास्क फोर्स की टीम सोमवार की दोपहर एक बजे साड़म गांव पहुंची, जहां अवैध रूप से चल रहे क्रशर व पत्थर खदान को चिह्नित कर तोड़ा गया. खदान में चल रहे चार कंप्रेशर ट्रैक्टर इंजन, दो ट्रैक्टर व चार बाइक के अलावा एक बोरा अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया गया. इस दौरान पुलिस ने क्रशर के सामने बने शेड, तीन जेसीबी मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया. एसडीओ आदित्य रंजन ने बताया कि गैर कानूनी कारोबार अपराध है. किसा भी तरह के गैर कानूनी कारोबार को नहीं चलने दिया जायेगा. कहा कि यहां पर तीन बड़े-बड़े अवैध खदान व क्रशर चल रहे हैं.
इस पर बहुत जल्द प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जायेगी. डीएफओ दिलीप कुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार के खिलाफ जिला में खनन विभाग, प्रदूषण विभाग, वन विभाग व आयकर विभाग द्वारा गठित संयुक्त टास्क फोर्स के तहत कार्रवाई की जा रही है. आगे भी जहां-जहां अवैध क्रशर व माइंस चल रहे हैं.
वहां भी जल्द कार्रवाई की जायेगी. डीएमओ नितेश गुप्ता ने कहा कि अवैध कारोबार से जिले में तरह-तरह की घटनाएं घट रही है. साथ ही सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचने के साथ वातावरण दूषित हो रहा है. मौके पर इंस्पेक्टर दारोगा राय, वन क्षेत्र पदाधिकारी गोपाल चंद्रा, इचाक थाना के आरपी पासवान के अलावा जिला बल के जवान शामिल थे. दो घंटे की चली कार्रवाई में कई क्रशर व माइंस संचालक को पुलिस ने पिटाई की. जबकि कई भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement