28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने किया ब्रांबे आवास व कनहरी का दौरा

हजारीबाग: सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सिंघानी पंचायत स्थित ग्राम जबरा मुख्य पथ स्थित पंचायत प्रशिक्षण केंद्र से ब्रांबे आवास तक करीब 69 लाख की लागत से बननेवाले पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. विधायक श्री जायसवाल लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. श्री जायसवाल ने समस्या सुनने के बाद कहा कि वर्षों पूर्व हमलोगों […]

हजारीबाग: सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सिंघानी पंचायत स्थित ग्राम जबरा मुख्य पथ स्थित पंचायत प्रशिक्षण केंद्र से ब्रांबे आवास तक करीब 69 लाख की लागत से बननेवाले पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. विधायक श्री जायसवाल लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए.

श्री जायसवाल ने समस्या सुनने के बाद कहा कि वर्षों पूर्व हमलोगों ने नगर परिषद के माध्यम से इस वीरान पड़े आवासीय परिसर में 46 लोगों को घर का पट्टा देकर बसाने का कार्य किया था. तब इस मुहल्ले में कोई रहना नहीं चाहता था.

मूलभूत सुविधाओं का अभाव था. आज चमन हो गया है. शौचालय, पानी, सड़क की व्यवस्था के लिए कार्य चल रहा है. जरूरतमंद लोगों को यहां पर स्थायी रूप से बसाया जायेगा. वार्ड संख्या 25 के कनहरी पहाड़ समीप स्थित कई गलियों का मुआयना कर स्थानीय समस्याओं से वह रूबरू हुए. मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रो सुरेंद्र सिन्हा, सुनील सिन्हा, विजय कुमार, वार्ड पार्षद पंकज गुप्ता उर्फ बबन, राजू सिंह, सुरेश कुमार, अनेश्वर प्रसाद सहित काफी संख्या में भाजपा नेता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें