चरहीः प्रखंड के मांडू थाना अंतर्गत ग्राम हेंदेगढ़ा निवासी इंद्रनाथ महतो के घर में आग लग गयी. आग लगने से घर सहित लाखों रुपये का सामान जल कर नष्ट हो गया. घटना 17 अप्रैल को शार्ट सर्किट होने से हुई.
घर में रखे एलआइसी बांड पेपर, रशीद, काशीनाथ का एमए का प्रमाण पत्र,सुनीता कुमारी का प्रमाण पत्र, बीओआइ का पासबुक ,चावल,अरहर, कपड़ा, घड़ी,पंखा और 25000 रुपये नकद जल कर राख हो गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसकी जानकारी मांडू थाना को भी दी गयी. इस घटना में इंद्रनाथ महतो (पिता स्व जगन्नाथ महतो) व लाटो महतो का नुकसान हुआ है. इन दोनों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.