पिछले नौ माह में लेवी वसूलनेवालों का डाटा तैयार कर आधा दर्जन लोगों को लाखों रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया. सभी संवेदक लेवी वसूलने को लेकर कोई परेशानी है, तो थाना प्रभारी या सीधे एसपी से संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं. यह जानकारी एसपी अनूप बिरथरे ने सोमवार को दी. एसपी ने हजारीबाग जिले में पुलिसिंग, हेल्प लाइन व समेत साइबर अपराध की रोकथाम संबंधी कार्ययोजना से भी अवगत कराया.
Advertisement
लेवी वसूली गिरोह का डाटा तैयार कर होगी कार्रवाई
हजारीबाग: विकास योजनाओं में लेवी वसूली पर रोक व गिरोह को पकड़ने के लिए टास्क फोर्स काम कर रहा है. सभी थाना प्रभारियों के टेबुल पर उनके क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों का ब्योरा, संवेदक, मुंशी का नाम, मोबाइल नंबर व विभागीय अभियंताओं की पूरी जानकारी उपलब्ध करायी गयी है. थाना प्रभारी को उनलोगों […]
हजारीबाग: विकास योजनाओं में लेवी वसूली पर रोक व गिरोह को पकड़ने के लिए टास्क फोर्स काम कर रहा है. सभी थाना प्रभारियों के टेबुल पर उनके क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों का ब्योरा, संवेदक, मुंशी का नाम, मोबाइल नंबर व विभागीय अभियंताओं की पूरी जानकारी उपलब्ध करायी गयी है. थाना प्रभारी को उनलोगों से लगातार संपर्क में रहने को कहा गया है.
सड़क पेट्रोलिंग की जीपीएस से निगरानी: एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि 14 सफारी गाड़ी से आठ-आठ घंटे की पाली में हाइवे पेट्रोलिंग करायी जा रही है. सभी सफारी में लगे जीपीएस कंट्रोल रूम से जुड़ा है. सफारी का रूट चार्ट, गाड़ी की गति, रुकने का समय व अवधि की जानकारी एसपी व डीएसपी के मोबाइल पर भी मिलती रहती है. सभी गाड़ी में वायरलेस सेट उपलब्ध है. जिले के पूरे हाइवे को जोन में बांट कर 24 घंटे तक पेट्रोलिंग हो रही है. इसकी साप्ताहिक समीक्षा सीसीआर डीएसपी और माह में एक बार एसपी स्तर पर होती है. बेहतर कार्य करनेवालों को 500 रुपये का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाता है. गलत काम करने पर दंडित किया जाता है. पेट्रोलिंग में शामिल पुलिस जवानों को घूस या प्रताड़ना जैसे कार्यों से दूर रहने का सख्त निर्देश दिया जाता है. नौ माह में विशेष कर हाइवे में लूटपाट की घटना पर पूरी तरह से लगाम लगा है.
थानेदारों को मिले है पांच निर्देश: एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि थाना में आनेवाले सभी लोगों की शिकायत को सुने व आवेदन लें. उस आवेदन पर एफआइआर, जांच या सनहा दर्ज करने की कार्रवाई करें. सभी दर्ज मामलों पर कार्रवाई की जाये. वारंट, कुर्की-जब्ती के मामले का निष्पादन करें. किसी जाति, संप्रदाय के झगड़ों पर त्वरित कार्रवाई व घटनास्थल का निरीक्षण करें. पुलिसिया रौब व अमर्यादित कार्य से बचें.
व्हाट्सएप पर भ्रम व अफवाह फैलानेवालों पर होगी कार्रवाई: एसपी ने बताया कि सभी व्हाट्सएप ग्रुप पर पुलिस विभाग व विशेष शाखा निगरानी रख रही है. सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद, भ्रम व अफवाह फैलानेवालों पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया है. कई व्हाट्सएप ग्रुप पर विशेष नजर रखी जा रही है. अधिकांश व्हाट्सएप ग्रुप में पुलिस या सरकारी विभाग के लोगों को जोड़ा गया है. सीसीटीवी शहर में लगने से अपराधियों में भय का माहौल बना है. पुलिस को कई अनुसंधान में इससे फायदे मिले है.
बड़कागांव कोल माइनिंग क्षेत्र में विधि-व्यवस्था चुस्त: एसपी ने बताया कि बड़कागांव व केरेडारी के विभिन्न गांवों के लोगों के साथ डीसी व एसपी की अध्यक्षता में लगातार बैठकें हो रही है. पिछले दिनों चमगडा गांव के लोगों की भ्रांतियों को दूर किया गया. जुगरा में सड़क निर्माण का विवाद जागरूकता लाकर दूर किया गया. जनता व प्रशासन के बीच दूरियां घटी है. पूरे क्षेत्र में विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement