– घाटशिला व डुमरिया में पुलिस ने की कार्रवाई
– बालू से लदे हाइवा के चालक के पास नहीं था चालान
– धालभूमगढ़ के देड़ांग घाट से जमशेदपुर ले जा रहे थे बालू
घाटशिला : घाटशिला के डीएसपी आरीफ एकराम ने शनिवार को चुनूडीह काली मंदिर के पास एनएच 33 पर बालू से लदे दो हाइवा को जब्त किया. पुलिस ने बताया कि दोनों वाहन धालभूमगढ़ के देड़ांग घाट से बालू लेकर जमशेदपुर जा रहे थे. इस दौरान डीएसपी गालूडीह से थाना प्रभारियों के साथ लौट रहे थे. इसी दौरान उन्होंने जमशेदपुर की ओर जाते बालू लदे दो हाइवा को देखा. उन्होंने वाहनों को रुकवाया.
चालकों से चालान मांगा, लेकिन वे सही कागजात नहीं दे पाये. इस पर हाइवा संख्या जेएच 22 ए-3362 और जेएच 22ए-3363 को जब्त करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया. डीएसपी ने कहा कि हाइवा मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि दो वाहन जमशेदपुर के जितेंद्र सिंह के हैं.