Advertisement
हादसे में चालक व खलासी की मौत
हंटरगंज: पांडेयपुरा दलकोला सड़क के किनारे गड्ढे में बुधवार की देर रात हाइवा अनियंत्रित होकर गिर गया. इसमें ड्राइवर व खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृत चालक नवल कुमार (35 वर्ष)शेरघाटी थाना के पीपल घाटी व खलासी दिनेश यादव जोरी पांच महला गांव का रहनेवाला था. घटना के बाद दोनों को सामुदायिक […]
हंटरगंज: पांडेयपुरा दलकोला सड़क के किनारे गड्ढे में बुधवार की देर रात हाइवा अनियंत्रित होकर गिर गया. इसमें ड्राइवर व खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृत चालक नवल कुमार (35 वर्ष)शेरघाटी थाना के पीपल घाटी व खलासी दिनेश यादव जोरी पांच महला गांव का रहनेवाला था. घटना के बाद दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतघोषित कर दिया. खलासी के परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र व थाना में हंगामा किया. पुलिस ने समझा-बुझा कर मामला शांत कराया.
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को चतरा भेज दिया. हाइवा पत्थर लोड कर हंटरगंज की ओर आ रहा था. इस दौरान घटना घटी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. खलासी के परिजनों ने बताया कि घटना ड्राइवर की लापरवाही से घटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement