Advertisement
आंगनबाड़ी सेविका की मौत, ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज
चौपारण: प्रखंड के ग्राम नेवरी करमा निवासी आंगनबाड़ी सेविका सावित्री देवी (पति-संजय यादव) की मौत मंगलवार को उसके आवास पर हो गयी. बताया जाता है कि सावित्री आंगनबाड़ी का कार्य कर क्षेत्र से घर लौटी थी. घर में वह स्नान कर रही थी. इसी दौरान वह छत पर ही गिर गयी. बाद में परिवार के […]
चौपारण: प्रखंड के ग्राम नेवरी करमा निवासी आंगनबाड़ी सेविका सावित्री देवी (पति-संजय यादव) की मौत मंगलवार को उसके आवास पर हो गयी. बताया जाता है कि सावित्री आंगनबाड़ी का कार्य कर क्षेत्र से घर लौटी थी. घर में वह स्नान कर रही थी. इसी दौरान वह छत पर ही गिर गयी.
बाद में परिवार के लोग उसे निजी क्लिनिक ले गये, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने सावित्री को मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सावित्री के मायकेवाले नेवरी करमा पहुंचे और हंगामा किया. सूचना मिलने पर पुलिस ने सावित्री के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के पिता भगन यादव के आवेदन पर ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सावित्री की शादी 2002 में नेवरी करमा निवासी संजय यादव के साथ हुई थी. उसके दो बच्चे भी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement