हजारीबाग : हजारीबाग संसदीय क्षेत्र से शनिवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी को सौंपा. इनमें भाकपा माले प्रत्याशी जावेद इसलाम और फारवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशीरामेश्वर राम कुशवाहा शामिल हैं.
भाकपा माले उम्मीदवार जावेद इसलाम ने कहा कि भाकपा माले अपने पूर्व के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं. भाकपा गरीब, किसान और मजदूर की पार्टी है. संसद में गरीबों और किसानों के हित में आवाज बुलंद किया जायेगा.
फारवर्ड ब्लॉक प्रत्याशी रामेश्वर राम कुशवाहा ने कहा कि हजारीबाग संसदीय क्षेत्र से फारवर्ड ब्लॉक ने भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने का संकल्प लिया है. भ्रष्टाचार के कारण विकास नहीं हो रहा है.