हजारीबाग : दो बैंक के एक ग्राहक के खाते से 36 हजार रुपये की फरजी निकासी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में ग्राहक विवेक कुमार रंजन ने बड़ा बाजार टीओपी में मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में कहा गया है कि बीओआइ हुरहुरू शाखा से सात जून 2017 को 25 हजार रुपये एवं एसबीआइ मुख्य शाखा से 11 हजार रुपये की फरजी निकासी की गयी.
इसके पूर्व ग्राहक के मोबाइल में मैसेज आया कि बीओआइ का एटीएम का पासवर्ड भेजें नहीं तो एटीएम की वैधता खत्म हो जायेगी. विवेक ने बताया कि एसबीआइ एटीएम का पिन कोड नहीं आया था. इसलिए बीओआइ के एटीएम कोड बता दिया. जैसे ही एटीएम का पासवर्ड बताया बीओआइ शाखा से 25 हजार रुपया और एसबीआइ से 11 हजार रुपये की फर्जी निकासी हो गयी. दोनों बैंक के खाते से रुपये निकासी का मैसेज मोबाइल पर आया. दोनों बैंकों से जानकारी ली तो प्रबंधकों ने बताया कि आपके खाते से इस राशि की निकासी हुई है.