21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी, पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 2 लाख का इनामी भाकपा माओवादी राजेश ढेर

बताया जा रहा है कि गुमला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आंजन व मरवा गांव के रास्ते पर कुछ नक्सली घूम रहे हैं. पुलिस टीम नक्सलियों को पकड़ने के लिए आंजन व मरवा गांव के रास्ते जंगल में घुसी. तभी पुलिस को देखकर एक नक्सली ने फायरिंग शुरू कर दी.

गुमला, दुर्जय पासवान. गुमला पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है. गुमला से 22 किमी दूर आंजन मरवा रोड में पुलिस ने मुठभेड़ में दो लाख रुपये के इनामी नक्सली राजेश उरांव को मार गिराया. इसके साथ ही एक राइफल बरामद की गयी है. राजेश उरांव भाकपा माओवादी का हार्डकोर उग्रवादी था, जबकि मुठभेड़ में एरिया कमांडर रंथू उरांव अपने कुछ साथियों के साथ जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हा. पुलिस को नक्सलियों के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर पुलिस जंगल में पहुंची और नक्सलियों से मुठभेड़ में नक्सली राजेश ढेर हो गया.

गुप्त सूचना पर जंगल में पहुंची गुमला पुलिस

बताया जा रहा है कि गुमला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आंजन व मरवा गांव के रास्ते पर कुछ नक्सली घूम रहे हैं. इसके बाद एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब के नेतृत्व में पुलिस टीम नक्सलियों को पकड़ने के लिए आंजन व मरवा गांव के रास्ते जंगल में घुसी. तभी पुलिस को देखकर एक नक्सली ने फायरिंग शुरू कर दी.

Also Read: World No Tobacco Day 2023: बच्चों को बचाइए! झारखंड में बेटों से 2.9 फीसदी अधिक बेटियां कर रहीं तंबाकू का सेवन

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने हार्डकोर नक्सली को किया ढेर

नक्सलियों द्वारा फायरिंग शुरू करने के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. इसमें पुलिस फायरिंग में नक्सली राजेश उरांव मारा गया. राजेश का घर घाघरा प्रखंड के तुंजो गांव में है. राजेश के मरते ही उसके दूसरे साथी भाग निकले. राजेश को चार गोली लगी है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों की तरफ से 10 से 12 राउंड व पुलिस की ओर से 25 से अधिक राउंड गोली चलायी गयी है. मुठभेड़ स्थल से 315 बोर की एक राइफल भी बरामद हुई है.

Also Read: बिकती बेटियां: बचपन छीन खेलने-कूदने की उम्र में बच्चियों की जिंदगी बना दे रहे नरक, कैसे धुलेगा ये दाग ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें