11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरी लड़की के चक्कर में अपने ही 9 माह के बच्चे की कर दी हत्या, पत्नी ने लगाया आरोप

जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के चुंदरी गांव में अपने ही 9 महीने के बच्चे की हत्या उसके पिता समीर उरांव ने कर दी. यह आरोप पत्नी सुरचना कुमारी ने लगाया है. इस संबंध में सुरचना ने बताया कि 2 साल पहले समीर व सुरचना प्रेम विवाह करके गांव से हिमाचल प्रदेश कमाने के लिए चले गये थे. जिसके बाद होली के टाइम फरवरी में घर वापस आकर रहने लगे.

गुमला : जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के चुंदरी गांव में अपने ही 9 महीने के बच्चे की हत्या उसके पिता समीर उरांव ने कर दी. यह आरोप पत्नी सुरचना कुमारी ने लगाया है. इस संबंध में सुरचना ने बताया कि 2 साल पहले समीर व सुरचना प्रेम विवाह करके गांव से हिमाचल प्रदेश कमाने के लिए चले गये थे. जिसके बाद होली के टाइम फरवरी में घर वापस आकर रहने लगे.

Also Read: रांची के हिंदपीढ़ी और पुंदाग से एक-एक नये कोरोना पॉजिटिव मिले, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 113 हुई

अचानक ही समीर का अफेयर किसी और लड़की के साथ हो गया और वह एक महीना पूर्व से ही घर में नहीं रह रहा था. सुरचना को किसी ने बताया कि समीर घाघरा में घूम रहा है तो घाघरा जाकर सुरचना ने समीर को घर बुलाया. इस दौरान घाघरा में भी उनकी बकझक हुई. जिसके बाद वे दोनों कल से घर में रह रहे थे.

सुबह उठकर सुरचना अपने सास-ससुर के साथ गेहूं को मिसने के लिए खेत पर चली गयी. घर में समीर और उसकी बहन सुनीता कुमारी थे. सुनीता अपने भतीजा एलिस कुमार को नहलाकर सुलाकर अपना घर का काम करने लगी. जैसे ही गेहूं मिसाई करके घर वापस आए तो सूरचना ने देखा कि उसका बच्चा मृत पड़ा हुआ है. सुरचना का आरोप है कि दूसरे लड़की से शादी करने के चक्कर में समीर ने उसके बच्चे की हत्या कर दी है.

घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच भी गयी है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इधर थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मृतक की मां सुरचना का आरोप है कि समीर ने बच्चे की हत्या कर दी है. वहीं समीर का कहना है कि हत्या हमने नहीं की है कैसे मौत हुई इसकी जानकारी नहीं है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर मृतक की मां सुरचना का रो-रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें