14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lata Mangeshkar Death: लता दीदी के साथ गुमला के रिटायर्ड DPRO ने साझा किया था मंच, गाया था यह गाना

Lata Mangeshkar Death: स्वर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगलेशर का निधन हो गया है. पूरा देश शोक में डूबा है. झारखंड से भी लता दीदी की यादें जुड़ीं हैं. गुमला के रिटायर्ड DPRO देवेंद्रनाथ भादुड़ी ने लता दीदी संग एक गाना में मंच साझा किये थे.

Lata Mangeshkar Death: भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से गुमला जिला के लोग शोक में हैं. कई लोगों ने लता के निधन पर शोक प्रकट किया है. साथ ही कई कलाकारों ने पुरानी यादें ताजा की है. गुमला के रिटायर्ड जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह लोहरदगा निवासी देवेंद्रनाथ भादुड़ी ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के साथ मंच साझा कर चुके हैं. कोलकात्ता में एक कार्यक्रम के दौरान जब लता मंगेशकर मंच से ‘कोरा कागज था यह मन मेरा, लिख दिया नाम उसमें तेरा’, इस गीत के दौरान श्री भादुड़ी भी लता मंगेशकर के साथ मंच से गाना गाये थे.

बहुमूल्य हैं लता दीदी

आज जब लता मंगेशकर नहीं रही, तो श्री भादुड़ी ने पुरानी यादें ताजा की. उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा विसर्जन पर निधन होना निश्चित रूप से लता मंगेशकर मां सरस्वती की प्रिय संतान रही होगी. तभी विसर्जन के दिन उनका निधन हुआ. उन्होंने कहा कि हजारों साल नर्गिस अपनी बेनूरी पर रोता है. तब जाकर चमन में पैदा होता है एक लता मंगेशकर. उन्होंने उनकी आत्मा की शांति की कामना करते हुए महान गायिका को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया है.

गुमलावासी मर्माहत

गुमला लक्ष्मण नगर निवासी विजय सोनी ने स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि लता मंगेश्वर के निधन से पूरा विश्व दु:खी है. उनका जाना देश समेत स्वर व कला जगत के लिए अपूरर्णीय क्षति है. वहीं, जिला बीस सूत्री सदस्य रमेश कुमार चीनी ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि आज स्वर की रानी चली गयी. देश की महान हस्ती के रूप में जानी जाती थी. उनके स्वर में साक्षात मां सरस्वती विराजमान थी. कहा जा सकता है कि लता मंगेशकर का निधन एक युग का अंत है.

Also Read: Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर के निधन पर झारखंड के कलाकार भी मर्माहत, कहा- उनकी यादें हमेशा रहेंगी
लता के साथ 1995 में गाना गाया था : भादुड़ी

गुमला के रिटायर्ड डीपीआरओ देवेंद्रनाथ भादुड़ी ने कहा कि बंगवासी विजयादशमी सम्मेलन पर 13 अक्टूबर, 1995 को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में लता मंगेशकर नाइट का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मैं बंगवासी प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित हुआ था. मैंने लता दीदी से उनके साथ गाने का अनुरोध किया. लता दीदी ने मेरे अनुरोध को सहर्ष स्वीकार किया. फिर मैंने उनके साथ आराधना फिल्म का लोकप्रिय युगल गीत गाया था. कार्यक्रम में मोहम्मद अजीज, उदित नारायण, एसपी बालसुब्रमण्यम जैसे गायक भी लता मंगेशकर नाइट में शामिल हुए थे. साल्ट लेक स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था. लता मंगेशकर की उपस्थिति ही पूरे वातावरण को रोमांचक बना रहा था.


रिपोर्ट : जगरनाथ, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें