12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wood Smuggling News: अवैध लकड़ी तस्करी मामले में वन विभाग ने कसा शिकंजा, गुमला में 5 लाख से अधिक साल लकड़ी हुआ जब्त

Wood Smuggling News, Jharkhand News, Gumla News : वन विभाग, गुमला ने अवैध लकड़ी की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया. गुरुवार (14 जनवरी, 2021) की अहले सुबह सिलम पेट्रोल पंप के समीप से लगभग 5.50 लाख रुपये का 72 पीस साल का बोटा एवं 10 चक्का ट्रक (CG 04 JB 5843) जब्त किया गया है. बोटा लदा उक्त ट्रक रायडीह से गुमला की ओर जा रहा था. इसी दौरान वन विभाग के छापेमारी दल ने बोटा एवं ट्रक को जब्त किया.

Wood Smuggling News, Gumla Wood Smuggling News, गुमला (जगरनाथ) : वन विभाग, गुमला ने अवैध लकड़ी की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया. गुरुवार (14 जनवरी, 2021) की अहले सुबह सिलम पेट्रोल पंप के समीप से लगभग 5.50 लाख रुपये का 72 पीस साल का बोटा एवं 10 चक्का ट्रक (CG 04 JB 5843) जब्त किया गया है. बोटा लदा उक्त ट्रक रायडीह से गुमला की ओर जा रहा था. इसी दौरान वन विभाग के छापेमारी दल ने बोटा एवं ट्रक को जब्त किया.

Gumla Wood Smuggling: जानकारी के अनुसार, वन विभाग के गुमला वनक्षेत्र पदाधिकारी जोन रोबर्ट तिर्की एवं वनपाल अंथोनी लकड़ा को गुप्त सूचना मिली थी कि लाखों रुपये के साल का बोटा तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद आनन- फानन में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. इसमें वनक्षेत्र पदाधिकारी जोन रोबर्ट तिर्की, वनपाल अंथोनी लकड़ा, वनरक्षी प्रवीण तिर्की, राजकुमार साहू, रजत किरण डुंगडुंग, होमगार्ड जवान नंदू व धर्म प्रकाश शामिल थे.

इसके बाद दल के लोग गुरुवार की अहले सुबह लगभग 3:30 बजे ही सिलम पहुंच गये. जहां लगभग आधा घंटा तक इंतजार करने के बाद दल को रायडीह से गुमला की ओर तेज गति से आती हुई एक ट्रक दिखायी दी. दल के लोगों ने ट्रक को रूकने का इशारा किया, तो ट्रक चालक ट्रक को और भी तेज गति से लेकर भागने लगा. इस पर दल के लोग बोलेरो वाहन से ट्रक का पीछा करने लगा. ट्रक का पीछा होते देख ट्रक के चालक ने ट्रक को सिलम के पेट्रोल पंप के समीप ट्रक को खड़ा किया और अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला.

Also Read: अवैध शराब के खिलाफ गुमला में बड़ी कार्रवाई, बियर के 312 बोतल के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

वनक्षेत्र पदाधिकारी जोन रोबर्ट तिर्की एवं वनपाल अंथोनी लकड़ा ने बताया कि ट्रक पर 72 पीस मोटा-मोटा साल का बोटा लदा हुआ है. इसकी कीमत लगभग 5.50 लाख रुपये है. जिसे तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. साल का बोटा एवं ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें