28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले पिता को 20 साल की सजा

एडीजे चार संजीव भाटिया की अदालत ने सुनायी सजा, 20 हजार जुर्माना भी लगाया गया

Audio Book

ऑडियो सुनें

गुमला. एडीजे चार संजीव भाटिया की अदालत में अपनी नाबालिग मंद बुद्धि बच्ची के साथ दुष्कर्म के अभियुक्त सुखी उरांव को छह पॉक्सो एक्ट के तहत 20 साल की सजा व 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना की राशि नहीं देने पर छह माह अतिरिक्त सजा भुगतना पड़ सकती है. इस मामले में पीड़िता की मां ने अपने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी के अनुसार अभियुक्त अपने परिवार वालों के साथ तमिलनाडु में एक चाय बागान में काम करता था. उसकी मंझली बेटी मंदबुद्धि होने के कारण वह उस पर गंदी नजर रखता था. 17 जनवरी 2021 को जब पीड़िता अपने रसोई रूम में थी उस समय उसके पिता उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे. इस दौरान पीड़िता की मां जब वहां आ गयी तो, सुखी उरांव वहां से भाग गया. इधर जब पीड़िता की मां ने उससे पूछा कि क्या इस प्रकार की हरकत तुम्हारे पिता पहले में कर चुके है क्या तब उसने बताया कि वे पहले भी कई बार उसके साथ गलत काम कर चुके हैं. इधर, दूसरे दिन सुखी उरांव अपने घर आया तो, उससे घटना के बारे में पूछने पर मारपीट करने लगा और किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देने लगा. घटना के बाद 27 फरवरी 2021 को पीड़िता की मां घाघरा थाना पहुंच कर अपने पति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

डेढ़ वर्षीय बच्चे की हत्या करने वाली मां को आजीवन कारावास

गुमला. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ध्रुव चंद्र मिश्र की अदालत में शुक्रवार को प्रेमी के कारण अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र की हत्या करने वाली महिला संगीता टेटे को धारा 302 के तहत आजीवन सश्रम कारावास और 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस मामले में सरकारी पक्ष की ओर से पीपी अजय कुमार रजक ने कुल 15 गवाहों की गवाही करायी. घटना वर्ष 2021 की है. घटना के दिन अभियुक्त महिला ने अपने डेढ़ वर्ष के पुत्र आकाश टेटे को नदी में डुबा कर हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के नियत से नदी के किनारे बालू में गाड़ दी थी. इसके बाद संगीता टेटे रांची चली गयी. इधर मृतक बच्चा आकाश के पिता साधु टेटे ने पालकोट थाना में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर महिला को गिरफ्तार किया, जहां पूछताछ के क्रम में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कराने के बाद उक्त स्थल से बच्चे का कंकाल बरामद किया गया था.

झांगुर गुट के सुप्रीमो रामदेव उरांव का मुख्य सहयोगी गिरफ्तार

बिशुनपुर. झांगुर गुट सुप्रीमो रामदेव उरांव का मुख्य सहयोगी सह नौनी गांव निवासी संतू उरांव (36) को बिशनपुर पुलिस ने देवरागाणी से गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस के अनुसार संतू उरांव कांड संख्या 28/2022 का आरोपी था. कांड के बाद पुलिस लगातार आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही थी. गुप्त सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. बताया जाता है कि लोंगा महुआटोली निवासी मंगलेश्वर उरांव को धारदार हथियार से सिर धड़ अलग कर हत्या कर दी गयी थी. इसमें संतू समेत अन्य लोग शामिल थे. इसमें कई आरोपियों को पूर्व में ही पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है.

युवक की तालाब में डूबने से मौत

भरनो. करंज थानांतर्गत करौंदाजोर पंचायत के अंबेरा गांव स्थित जोड़ा पोखर (तालाब) में डूबने से 21 वर्षीय युवक नवनीत लकड़ा की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि वह शौच करने के लिए तालाब की ओर गया था. इस बीच व तालाब में डूब गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची करंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है.

गोवा से घर लौट रहे मजदूर की ट्रेन से गिर कर मौत

पालकोट. तपकारा पंचायत के ओरबेंगा गांव निवासी सह प्रवासी मजदूर कमल टेटे (30) की मौत ट्रेन से गिरने से हो गयी. कमल मजदूरी करने के लिए गोवा गया हुआ था. इधर बीते दिनों वह गोवा में काम करने के बाद अपने घर लौटने के दौरान महाराष्ट्र राज्य के थाना मानगढ़ जिला रायगढ़ में ट्रेन से गिर गया, जिसमें उसकी मौत हो गयी. विधायक भूषण बाड़ा की पहल पर मृतक मजदूर के शव को ओरबेंगा गांव लाने की पहल की गयी है. विधायक की पहल पर विधायक प्रतिनिधि बसंत गुप्ता, अशोक सिंह, एसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष भुनेश्वर राम द्वारा राज्य के श्रम अधीक्षक प्रदीप लकड़ा व जिला श्रम अधीक्षक गुमला पुनीत मिंज से संपर्क किया गया. इसके बाद अधिकारियों द्वारा कागजी प्रक्रिया के बाद मृतक मजदूर के शव को गांव लाया जा रहा है.

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तीन घायल

जारी. थाना क्षेत्र के सीसी करमटोली पंचायत के रोशनपुर के समीप दोपहर के 1:30 बजे दो बाइक की भिड़ंत में बितरी गांव निवासी राहिल कुमार (17) व अनीश लकड़ा (17) की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग शिवचरण लोहार (27), जुलियस केरकेट्टा (40) व रवि केरकेट्टा (17) घायल हो गये. बताया जा रहा है कि दोनों बाइक की गति काफी तेज थी. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. राहगीरों व स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. सूचना मिलने पर जारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार राहिल बाइक से दोस्तों के साथ जारी से देवखर्रा बाबाधाम मेला घूमने जा रहा था. वहीं अनीश लकड़ा दूसरी बाइक से अपने दोस्तों के साथ डुमरटोली से जारी की ओर जा रहा था. इस बीच रोशनपुर में मोड़ के समीप दोनों की बाइक की टक्कर हो गयी. घटना में राहिल की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अनीश लकड़ा की मौत अस्पताल पहुंचने के क्रम में हो गयी. बताया जा रहा है कि मृतक राहिल जारी स्कूल का 10वीं का छात्र था, जबकि अनीश 12वीं की पढ़ाई के बाद पढ़ाई छोड़ चुका था. इधर, पुलिस ने दोनों युवकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.

ब्रेन हेमरेज होने से युवक की मौत, शहर में शोक

गुमला. शहर के मेन रोड निवासी मनकेश्वर साहू के इकलौते पुत्र सुमित गुप्ता (28) का गुरुवार की रात ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया. रात में अचानक सुमित का तबीयत खराब हो गयी. इसके बाद परिजन व उसके दोस्त आनन-फानन में सुमित को गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी ब्रेन हेमरेज होने से मौत हो गयी. इधर सुमित के निधन से शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी. सुमित के निधन की खबर सुन सैकड़ों लोग सुमित के आवास पर पहुंच गये. सुमित के निधन पर शोक में गुमला शहर में अधिकांश दुकानदारों ने अपनी दुकानें स्वत: बंद रखी. सुमित गुप्ता धार्मिक व मिलनसार व्यक्तित्व का युवक था. वह नवयुवक संघ, श्री महावीर मंडल समिति, श्री गणेश पूजा समिति, श्री काली पूजा समिति महावीर चौक गुमला, सनातन मंच के सक्रिय सदस्य थे. सुमित के निधन पर गुमला के प्रबुद्धजनों ने शोक प्रकट किया है. शोक व्यक्त करने वालों में रमेश चीनी, निर्मल गोयल, राजेश सिंह, दामोदर कसेरा, हिमांशु केशरी, मो सब्बू, अभिजीत जायसवाल, मनोज केसरी, बबलू वर्मा, प्रदीप कसेरा, आदित्य गुप्ता, राहुल केसरी, दिनेश अग्रवाल, रूपेश साहू, रमेश साबू, मनोज मंत्री, नंदकिशोर सिंह, आशु, कुंदन राय, राहुल कुमार, रजत केसरी, सुधांशु केसरी, मिंटू केसरी, अनिकेत कुमार, गोलू सोनी, आतिश सोनी, अनम आनंद, बिसु मिश्रा, बिट्टू कुमार, विनीत कुमार, प्रकाश विश्वकर्मा, सोनू एचडी, बबलू मिश्रा शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel