गुमला : महिला थाना परिसर में शनिवार को महिला उत्पीड़न परामर्श केंद्र का आयोजन हुआ. तीन मामले में दो मामलो का निष्पादन किया गया, जबकि एक मामला में एक पक्ष अनुपस्थित होने के कारण उसे अगली तिथि दी गयी. पहले मामले में कुटवां मुरकुंडा गांव निवासी सीलावंती देवी ने अपने पति शंभु महतो, ससुर गजेंद्र महतो व सास मखनी देवी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व पति पर पहली पत्नी रहते दूसरी औरत रखने का आरोप लगाया था. दात्रियों ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद आपसी सहमति से सुलह कराया.
दूसरे मामले में दोलैचा लापुंग रांची निवासी बसंती देवी ने लोंगा बसिया निवासी अपने पति रोशन साहू, जसमती देवी, बसंत साहू, रेखा देवी व शशि साहू के खिलाफ मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. दात्रियों ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद आपसी सहमति से सुलह कराया. मौके पर आरगेन कच्छप, अधिवक्ता इंदु पांडेय, महिला थानेदार सरस्वती देवी, एसआइ विमल श्रीवास्तव, एएसआइ शोभा सिन्हा, सरिता देवी, जगसनी देवी, सुनीता उरांव सहित वादी व परिजन मौजूद थे.