17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जात-पात बाद में, पहले हम सब भारतीय

रविदास पंचायत समिति. संविधान िनर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी गुमला : बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर रविदास पंचायत समिति द्वारा शुक्रवार को परमवीर अलबर्ट एक्का परिसर स्थित डॉ आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ मुख्य अतिथि डीसी श्रवण साय ने कहा कि बाबा साहब हमलोगों के […]

रविदास पंचायत समिति. संविधान िनर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी
गुमला : बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर रविदास पंचायत समिति द्वारा शुक्रवार को परमवीर अलबर्ट एक्का परिसर स्थित डॉ आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ मुख्य अतिथि डीसी श्रवण साय ने कहा कि बाबा साहब हमलोगों के प्रेरणास्त्रोत हैं.
उन्होंने समाज के हर तबके के लोगों को ध्यान में रख कर देश के लिए संविधान बनाया़ ऊंच-नीच और छोटा-बड़ा का भेदभाव समाज से मिटाया और सभी को स्वतंत्र रूप से जीने का अधिकार दिलाया़ हम सभी पहले भारतीय हैं. जात-पात और रंग भेद बाद में है़
एसपी चंदन कुमार झा ने कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोगों के लिए कानून एक समान है. यह डॉ भीमराव आंबेडकर की देन है़ वर्तमान समय में हमें उनके बताये मार्ग पर चलने और एक सुंदर व स्वच्छ समाज की रचना करने की जरूरत है़ कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक डोमन राम मोची व धन्यवाद ज्ञापन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रामाशंकर राम ने किया. इससे पूर्व पंचायत के लोगों ने डॉ आंबेडकर के आदमकद कटआउट के साथ शहर में शोभायात्र निकाली़ कार्यक्रम में मौजूद
मौके पर डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, डीआरडीए डायेक्टर मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी, आइटीडीए के निदेशक कृष्ण कुमार, डीएसइ गनौरी मिस्त्री, एसडीओ कृष्ण कन्हैया राजहंस, नप उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन, वार्ड पार्षद कृष्णा राम, बसंत कुमार उरांव, अखिल भारतीय पासवान समाज के जिलाध्यक्ष हरि राम, भूपन साहू, तेजपाल राम, कन्नीलाल राम, छोटेलाल राम, सूरज राम, लखन राम, कुंदन राम, संजय राम, मनोज राम, सुरेष राम, प्रदीप राम, रमेश दास, मुनीलाल राम, बली राम, गणोश राम, अमरनाथ राम, सुदामा राम, राधा देवी, सोना देवी, शोभा देवी, दासी देवी, प्रमिला देवी, सविता देवी व कौशाल्या देवी सहित कई लोग उपस्थित थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें