Advertisement
नशे में वाहन चलाने पर रद्द होगा लाइसेंस
चेताया. जागरूकता रैली में डीएसपी ने कहा यातायात नियम का पालन करने व सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली गुमला : शराब पीकर वाहन चलानेवालों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होगा. हेलमेट पहनना अनिवार्य है. यातायात के नियम का पालन नहीं करनेवाले वाहन चालकों पर कार्रवाई होगी. ये बातें डीएसपी इंद्रमणि चौधरी ने […]
चेताया. जागरूकता रैली में डीएसपी ने कहा
यातायात नियम का पालन करने व सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली
गुमला : शराब पीकर वाहन चलानेवालों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होगा. हेलमेट पहनना अनिवार्य है. यातायात के नियम का पालन नहीं करनेवाले वाहन चालकों पर कार्रवाई होगी. ये बातें डीएसपी इंद्रमणि चौधरी ने कही. उन्होंने गुरुवार को पुलिसकर्मियों के साथ गुमला शहर में यातायात नियम का पालन करने व सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाली. रैली में महिला पुलिसकर्मी भी थीं. हाथों में जागरूकता संबंधी तख्ती लेकर पुलिसकर्मी चल रहे थे.
डीएसपी इनका नेतृत्व कर रहे थे. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी वाहन चालकों से यातायात के नियम का पालन करने की अपील भी कर रहे थे. डीएसपी ने कहा कि गुमला में देखा जाता है कि कम उम्र के बच्चे अधिक बाइक चलाते हैं. अब ऐसा नहीं चलेगा. अगर कम उम्र के बच्चे बाइक चलाते पकड़े जाते हैं, तो सीधे अभिभावकों को थाना बुलाया जायेगा. उनका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जायेगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि हेलमेट पहन कर ही गाड़ी चलायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement