Advertisement
वनपाल समेत परिवार को गांव से निकालने का निर्णय
घाघरा : घाघरा प्रखंड के आदर गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को बाजार टांड़ में बैठक कर वनपाल राम सहाय नायक समेत उनके पूरे परिवार को गांव से निकालने का निर्णय लिया है. वनपाल के बेटे योगेश कुमार नायक द्वारा जान से मारने की धमकी देने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं. ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से […]
घाघरा : घाघरा प्रखंड के आदर गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को बाजार टांड़ में बैठक कर वनपाल राम सहाय नायक समेत उनके पूरे परिवार को गांव से निकालने का निर्णय लिया है. वनपाल के बेटे योगेश कुमार नायक द्वारा जान से मारने की धमकी देने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं.
ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से आवेदन तैयार किया, जिसे घाघरा थानेदार, वन प्रमंडल पदाधिकारी को सौंपा है. ग्रामीणों ने आवेदन में कहा कि योगेश कुमार नायक द्वारा आदर व चट्टी के ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिससे ग्रामीण डरे हुए हैं. ग्रामीणों ने अपनी जानमाल की सुरक्षा को देखते हुए योगेश व उसके परिवार को गांव से निकालने का निर्णय लिया है.
तेंबू उरांव व राजेश उरांव ने भी थानेदार को आवेदन दिया है. तेंबू व राजेश ने अपने आवेदन में कहा कि योगेश नायक द्वारा हम दोनों को जान से मारने की धमकी दी जाती है. ग्रामीणों ने फॉरेस्टर व वन प्रमंडल पदाधिकारी को सौंपे आवेदन में कहा है कि वनपाल का बेटा योगेश वनों से लकड़ी का बोटा अवैध रूप से कटाई कर बिक्री करता है.
ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से लदा लकड़ी का बोटा जब्त किया गया था. फॉरेस्टर ने 80 हजार रुपया लेकर गाड़ी को छोड़ दिया. आवेदन में सनिया उरांव, विनोद उरांव, उर्मिला देवी, सरस्वती देवी, मनी उरांव, समत साहू, नितिन मुकेश, नितेश साहू, धमेंद्र भगत, बालो कुमार, सोमा उरांव, गोपाल गोप, राजीव उरांव, संजय भगत, कृष्णा सिंह, सोमनाथ उरांव सहित दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement